आजादी के अमृत महोत्सव पर साहिबगंज के युवाओं ने लहराया सबसे ऊंचे जगह पर तिरंगा…

साहिबगंज । आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर देश के हर भाग में हर्षोल्लास का वातावरण है। हर घर तिरंगा आभियान में उत्साह चरम पर है। सभी राज्य हो या दफ्तर या स्कूल स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपनी बेमिसाल प्रस्तुती कर रहे थे। ऐसा ही एक नजारा साहिबगंज में देखने को मिल रहा है, जहां की शहर में सबसे ऊंचे स्थान पर 25 फीट का तिरंगा फहराया गया।
साहिबगंज के सकरूगढ़ के एसडीओ कोठी के बगल में स्थित पानी टंकी के ऊपर युवाओं ने 25 फीट का तिरंगा झंडा फहराया जो कि शहर के सबसे ऊंचे स्थल पर स्थित है। मौके पर अंकित पांडे ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर साहिबगंज के युवाओं एवं छात्रों में बहुत जोश और उमंग है। शहर के सबसे ऊंचे स्तर पर तिरंगा लगाना अपने आप में एक अनोखी बात है, ताकि ज्यादा से ज्यादा शहर के लोगों को तिरंगा दिख सके। झंडा फहराने के दौरान उपस्थित लोगों में सोनू चौधरी ,प्रभाकर भार्गव, विशाल दुबे ,अंकित तिवारी ,रितेश पासवान, मुकेश वर्मा ,शिवम मिश्रा , लल्ला आदि शामिल थे।