प्रयागराज। सबको फिल्म सूर्यवंशम के हीरा (अमिताभ बच्चन) की तरह किस्मत थोड़े ना मिलती है, जो IAS बनने के बाद ना तो पति को भूलती है और ना ही संस्कार। फिल्म में हीरा ने मजदूरी कर पत्नी को IAS बनाया था, ठीक उसी तरह यूपी के प्रयागराज में एक युवक ने अपनी पत्नी को पढ़ा लिखाकर SDM बनाया, लेकिन अफसर बनते ही पत्नी बेवफा हो गयी। अब वो अपने पति का ही पत्ता काटने लगी है। रोता-बिलखता पति अब हर जगह फरियाद लगाता फिर रहा है। पति का आरोप है कि SDM बनकर वो एक पुलिस अफसर के साथ अवैध संबंध में हैं। वो उसे मरवा कर किसी और के साथ घर बसाने की योजना बनाने लगी है।

जानकारी के मुताबिक पंचायती राज विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी पति आलोक मौर्य ने अपनी पीसीएस पत्नी ज्योति वर्मा पर गंभीर आरोप लगाया है। पति का आरोप है कि उसकी SDM पत्नी का होमगार्ड के कमांडेंट के साथ अवैध संबंध है। इधर, पीसीएस पत्नी ने अपने पति और उसके परिवार वालों के ऊपर दहेज मांगने, बदनाम करने, उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए धूमनगंज थाने में मुकदमा दर्ज करवा दिया है। यूपी के बरेली जिले में तैनात सीनियर महिला पीसीएस अधिकारी पर उनके पति ने बेवफाई के आरोप लगाए हैं। प्रतापगढ़ जिले में पंचायत राज विभाग में चतुर्थ श्रेणी पद पर कार्यरत पति ने अपनी एसडीएम पत्नी और उसके प्रेमी से जान का भी खतरा बताया है। पीड़ित पति आलोक कुमार मौर्या ने धूमनगंज थाने में पत्नी और उसके प्रेमी के खिलाफ तहरीर दी है।

हालांकि पुलिस ने अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं किया है। वहीं पीड़ित पति इस मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ के जनता दरबार में भी कार्रवाई की गुहार लगा चुका है। इसके साथ ही एसडीएम पत्नी और उसके होमगार्ड कमांडेंट प्रेमी के खिलाफ भी विभागीय स्तर पर कार्रवाई के लिए होमगार्ड मुख्यालय में शिकायत की है।
पीड़ित पति ने अपनी एसडीएम पत्नी पर रिश्वत लेने के भी गंभीर आरोप लगाए हैं। रिश्वत लेने के सबूत देते हुए कार्रवाई की भी मांग की है। पति ने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी के बीच व्हाट्सएप चैट भी पुलिस को उपलब्ध कराई है।

देखें वीडियो SDM के पति ने क्या लगाया आरोप

मुख्यमंत्री कार्यालय ने शिकायत का संज्ञान लेते हुए पुलिस महानिदेशक को मामले की जांच करने का निर्देश दिया था। पुलिस महानिदेशक की ओर से मामला संदर्भित किए जाने के बाद होमगार्ड मुख्यालय ने प्रकरण की जांच शुरू कर दी है। इस बारे में डीजी होमगार्ड बीके मौर्या ने बताया कि महिला के पति की शिकायत पर विभाग की तरफ से जांच शुरू कर दी गई है। प्रयागराज के डिप्टी कमांडेंट संतोष कुमार को जांच सौंपी गई है। जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...