दुमका। सीएसपी से पैसा लूटकर भाग रहे लूटरे को ग्रामीणों ने दौड़कर पकड़ लिया। ग्रामीणों ने इस दौरान पकड़ाये लूटेरे की जमकर पिटाई की और फिर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस इस वक्त। मामले की जांच में जुटी है।मामला जरमुंडी थाना क्षेत्र के दौदिंया गांव की है। सोमवार की दोपहर करीब एक बजे ग्राहक बनकर दो बाइक से आए करीब छह अपराधियों ने एसबीआइ के ग्राहक सेवा केंद्र में घुसकर दो लाख रुपया और लैपटाप लूट लिया।

भागने के क्रम में जब ग्रामीण ने एक अपराधी को पकड़ने का प्रयास किया, तो उस पर गोली चला दी गई। गोली युवक के कान के पास लगी। इसके बाद भी उसने हिम्मत कर एक अपराधी सरैयाहाट के बूढ़ी झिलवा निवासी लक्ष्मण राय को पकड़ लिया। जानकारी के मुताबिक दोपहर को दो बाइक से छह अपराधी ग्राहक सेवा केंद्र में आए और ग्राहक बनकर संचालक प्रकाश मंडल से पैसा निकासी की बात की। केंद्र में भीड़ कम होने का फायदा उठाकर अपराधियों ने हथियार के बल पर दो लाख रुपया, एक लैपटाप और फिंगर प्रिंट मशीन लूट ली।

एक बाइक पर सवार तीन अपराधी तो भाग निकले, लेकिन दूसरी बाइक पर सवार तीन अपराधी भागने लगे, तो केंद्र के बाहर ग्रामीण रूसन राय ने उन्हेंग पकड़ने का प्रयास किया।उसने बाइक में सबसे पीछे बैठे एक युवक को पकड़ लिया, तो उसने बचने के लिए तीन गोली चला दी। दो गोली हवा में चली गई और एक ग्रामीण के कान को छूते हुए निकल गई। जख्मी होने के बाद भी रूसन ने हिम्मत नहीं हारी। उसे अपराधी से उलझता देख आसपास के लोगों ने अपराधी को पकड़ने में सहयोग किया। गिरफ्तार आरोपी का नाम लक्ष्मण राय सरैयाहाट का रहने वाला है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...