चोर ने करा ली अपनी ही बेइज्जती: चोरी करने घर में घुसा, नींद आने पर वहीं सो गया, साथियों को कहा था जगाने

कानपुर। यूपी में तो गजब हो गया। चोरी करने आया चोर चोरी करते-करते सो गया और फिर सीधे सुबह उसकी नींद खुली। मामला कानपुर का है, जहां के नौबस्ता में चोरों ने अपनी ही बेइज्जती करा ली। दरअसल नौबस्ता में किराना व्यापारी इंद्र कुमार की पत्नी की बुधवार को मौत हो गई थी। पति शव लेकर गांव गया था। सूने घर को निशाना बनाने की ताक में बैठे चोरों की नजर इंद्र कुमार के घर पर पड़ गयी।

नौबस्ता के ही रहने वाले दीपक ने अपने साथी सोनू और सुनील के साथ मिलकर इंद्र कुमार के घर में चोरी की योजना बनाई। घर में घुसे तीन चोर चोरी करने लगे, इसी दौरान दीपक को नींद आने लगी। उसने अपने दोनों साथियों से कहा कि तुम लोग चोरी करके सामान जमा करो तब तक मैं थोड़ा सो जाता हूं। जब यहां से निकलने की सोचो तो मुझे जगा देना। मगर सोनू और सुनील अपने साथी दीपक को जगाना भुल गए और घर में रखा सामान जमा करके वहां से भाग निकले।

इधर, तीसरा चोर बड़े आराम से घर में सोता रहा. इतने में सुबह हो गई। सुबह जब पड़ोसी आया तब जाकर मामले का खुलासा हुआ। मामले का खुलासा तब हुआ जब पड़ोसी पेड़ों में पानी देने के लिए इंद्र कुमार के घर में आ गया। तब उसने देखा कि मकान का दरवाजा अंदर से बंद है। उसने फौरन इंद्र कुमार को फोन किया। मगर वह तो गांव था। पड़ोसी किसी तरह से मकान के अंदर गया तो देखा कि सारा सामान बिखरा पड़ा था। तभी उन्होंने एक कमरे में देखा कि एक शख्स बड़े आराम से फर्श पर सो रहा था।

पड़ोसी ने चोर दीपक को जगाया और उससे पूछा कि तुम कौन हो? तब दीपक ये भूल गया कि वह चोरी करने यहां आया था. उसने उल्टा पड़ोसी से पूछ डाला कि तुम मेरे घर में क्या कर रहे हो? मेरी पत्नी और बच्चे कहां हैं? तब जाकर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने दीपक से पूछताछ की तो सारा मामला खुलकर सामने आ गया. दीपक ने पुलिस को बताया कि वह चोरी करने अपने 2 साथियों के साथ यहां आया था. मगर यहां आने के बाद उसे नींद आने लगी. वह सो गया और उसके साथी चोर उसे जगाना भूल गए और वह भाग निकले।

30 प्रिंसिपल के वेतन रोकने का DEO ने किया आदेश जारी, जानिए क्या है मामला

Related Articles

close