शिक्षक ने ही की थी शिक्षक के बेटे की किडनैपिंग : अपहरण के डेढ घंटे बाद ही कर दी हत्या, फिर पेट्रोल डालकर जला दिया शव, मर्डर के बाद मांग रहा था 40 लाख की फिरौती

पटना। पटना से एक दिल दहलाने वाली खबर आयी है। शिक्षक ने ही शिक्षक के बेटे का पहले अपहरण किया और फिर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। पहचान छुपाने के लिए बाद में शव को जला दिया गया। शिक्षक के बेटे के लिए 40 लाख की फिरौती मांगी गयी थी। 16 मार्च को अपहर्ताओं ने फोन पर व्हाट्सएप व्यास मैसेज के जरिये 40 लाख की डिमांड की थी।

दरअसल पटना के बिहटा से टीचर राजकिशोर के अगवा बेटे तुषार राज का अपहरण कर लिया गया था। खबर है कि 12 साल के तुषार की अपहरण के बाद ही हत्या कर दी गयी थी। हत्या के बाद भी उसे चाकू से मारा गया था और फिर शव को पेट्रोल डालकर जला दिया गया था। तुषार का अपहरण करने वाला कोई पेशेवर अपराधी नहीं, बल्कि एक टीचर है। जिसका नाम मुकेश कुमार है। बिहटा के ही किशुनपुर गांव का रहने वाला है।

कन्हौली में इसने विवेकानंद मेमोरियल स्कूल और प्रियांश एजुकेशन प्वाइंट कोचिंग इंस्टीट्यूट खोल रखा था।मुकेश ने अपने शिक्षण संस्थान को खोलने के लिए काफी रुपए इन्वेस्ट किए थे। मगर, कोरोना के बाद से स्थिति खराब हो गई। जिससे वो कर्ज में डूब गया। करीब 40 लाख रुपए का कर्ज इसके ऊपर था। लोग अपने रुपए इससे वापस मांग रहे थे। इसी वजह से मुकेश ने तुषार को अपना टारगेट बनाया था।

जली हुई लाश शनिवार को बिहटा में ही ESIC हॉस्पिटल के पीछे मिली थी। तभी से इलाके में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया था। मगर, पटना पुलिस उस वक्त किसी नतीजे पर नहीं पहुंची थी। जब रविवार को फुलवारी शरीफ स्थित एम्स में लाश का पोस्टमार्टम हुआ, तब स्पष्ट हो गया कि वो तुषार राज की ही लाश है।

अपहर्ता को तुषार के पिता के पास काफी पैसे होने की पहले से जानकारी थी। तुषार और उसकी दो बहने मुकेश के स्कूल में पढ़ती थी। 16 मार्च की शाम 6:30 बजे के करीब मुकेश ने तुषार के नंबर पर व्हाट्सएप कॉल किया। उसे मिलने के लिए बुलाया। फिर अपने साथ ESIC हॉस्पिटल की तरफ लेकर गया। भरोसे की वजह से मासूम बच्चा चला भी गया था।करीब 1 घंटे से ज्यादा देर तक अपने साथ घुमाने के बाद टीचर ने हॉस्पिटल के पीछे सुनसान इलाके में सबसे पहले बच्चे का गला दबाया। वो मर चुका था। फिर भी कन्फर्म करने के लिए चाकू से वार किया। उसके पेट में चाकू घोंपा। फिर पहचान छिपाने के लिए पेट्रोल डालकर उसकी लाश को जला दिया। यही नहीं, पहले कुछ देर के लिए मौके से गायब हो गया। फिर दोबारा गया। इसके बाद तीसरी बार भी वहां गया। पूरी तरह से लाश के जलने के बाद ये बिहटा से भाग कर पटना आ गया। वेस्ट बोरिंग कैनाल रोड के एक लॉज में रह रहा था। वहीं से पुलिस ने इसे गिरफ्तार किया है। इसके पास से तुषार का मोबाइल भी बरामद किया गया है।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story