जहानाबाद बिहार नक्सलग्रस्त क्षेत्र में अग्रणी जिला के रूप में जहानाबाद का नाम भले ही याद आता हो, पर ये जिला शिक्षा की रैंकिंग में बिल्कुल नीचे है। यहां के सरकारी स्कूल में पढ़ाई की स्थिति बेहतर नहीं है। बिहार के सरकारी स्कूलों की व्यवस्था सुधारने के लिए शिक्षा विभाग हर संभव कोशिश कर रहा है। ऐसे में सरकार ने यहां के स्कूलों के लिए कुछ नियम कायदे बनाए जो काफी चर्चा में है।

बुधवार और गुरुवार को छुट्टी नहीं ले सकेंगे शिक्षक

बिहार के सरकारी स्कूल के शिक्षकों के लिए पहले से ही अवकाश निर्धारित कर दिया जाता है। यानी वे जब चाहे इन छुट्टियों का प्रयोग कर सकते हैं। लेकिन जहानाबाद जिले के शिक्षक के लिए जब चाहे तब के सिद्धांत पर अवकाश लेने की छुट्टी अब समाप्त कर दी गई है। जिले के शिक्षक हफ्ते में बुधवार और गुरुवार को छुट्टी अपने मन मुताबिक नहीं ले सकेंगे। दरअसल जांच में यह बातें सामने आई थी कि हफ्ते के हर बुधवार और गुरुवार को शिक्षकों की अनुपस्थिति ज्यादा रहती है।इसको देखते हुए विभाग ने ये बड़ा फैसला लिया है।

जहानाबाद जिला शिक्षा पदाधिकारी का आदेश पत्र

निरीक्षण किया जाना निर्धारित

जहानाबाद जिला के जिला शिक्षा पदाधिकारी ने शिक्षकों के अवकाश को लेकर पत्र जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि प्रत्येक सप्ताह के बुधवार गुरुवार को अवस्थित विद्यालयों का जिला स्तरीय पदाधिकारी द्वारा निरीक्षण किया जाना निर्धारित है। निरीक्षण के दौरान पाया जा रहा है कि अधिकतर विद्यालयों में शिक्षक/ शिक्षिका निरीक्षण तिथि को अनुपस्थित रहते हैं। जिससे विद्यालय का अपेक्षित प्रगति प्रतिवेदन प्राप्त नहीं हो पाता है। जो खेद का विषय है। वर्णित स्थिति में आप सभी को निर्देश दिया जाता है कि अपने विद्यालय में उपरोक्त निरीक्षण तिथि को किसी भी शिक्षक शिक्षिका का सामान्य तौर पर आकस्मिक अवकाश या विशेष अवकाश स्वीकृति नहीं की जाएगी।

अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का निर्देश

पत्र में इस बात की भी चर्चा की गई है कि अगर किसी शिक्षक को बुधवार या गुरुवार को कोई इमरजेंसी आ जाती है तो उन्हें पहले परमिशन लेनी होगी। उसके बाद ही अवकाश मिल पाएगा। इतना ही नहीं स्कूल में बच्चों की भी उपस्थिति को लेकर निर्देश दिया गया है। पत्र में कहा गया है कि विद्यालय संचालन के दौरान प्रातः 9:00 से 4:00 तक कोई भी छात्र/ छात्रा विद्यालय से अनुपस्थित होकर किसी भी कोचिंग संस्थान में नहीं जाए। निरीक्षण के दौरान इस प्रकार की शिकायत पाए जाने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...