मोबाइल का टार्च जला छात्रों ने दी परीक्षा....बारिश की वजह से लाइट हुई गुल...ना जेनरेटर चला, ना बिजली आयी
मुंगेर। बिहार वाकई में अजब है ! परीक्षा के दौरान कालेज की बिजली गुल हो गयी, जिसके बाद परीक्षार्थियों को मोबाइल के टार्च की रोशनी मं पर्चा लिखना पड़ा। मोबाइल टार्च की रोशनी में परीक्षा दे रहे युवाओं का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। घटना मुंगेर के आरडी एंड डीजे कालेज की बतायी जा रही है, जहां जेआरएस कालेज के छात्र बीए पार्ट वन की परीक्षा दे रहे थे।
जानकारी के मुताबिक आरडी एंड डीजे कालेज में स्नातक पार्ट वन और पार्ट टू की सब्सीडी के इतिहास की परीक्षा चल रही थी। तभी अचानक मौसम खराब हुआ और बिजली गुल हो गयी। एग्जाम सेंटर में अंधेरा छा गया। कालेज में जेनरेटर की व्यवस्था थी, लेकिन वो चालू ही नहीं हो पाया।
जेनरेटर चालू नहीं हुआ तो परीक्षा निरीक्षक ने मोबाइल का टार्च जलाकर परीक्षा की इजाजत दे दी। परीक्षा केंद्र में मोबाइल ले जाने की इजाजत नहीं होती है, लेकिन कालेज में परीक्षार्थियों ने मोबाइल की रोशनी में परीक्षा दी। एक हाथ में मोबाइल थामे और दूसरे हाथ से पर्चा लिख रहे छात्रों का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।