रामगढ़ विस्थापित प्रभावित संघर्ष मोर्चा की कटिया सरना स्थल काली मंदिर परिसर में बैठक संपन्न हुई। विस्थापित प्रभावित संघर्ष मोर्चा के तत्वाधान में पीवीयूएनएल की बैठक की अध्यक्षता आदित्य नारायण प्रसाद व संचालन किशोर महतो तथा प्रदीप महतो ने संयुक्त रूप से किया। बैठक में विचार विमर्श करते हुए मुख्य रूप से कहा गया कि 40000 रुपए तक का मासिक वेतन की बहाली में 75% विस्थापित प्रभावितों की नियुक्ति सुनिश्चित करने के संबंध में झारखंड सरकार की घोषणा का जोरदार स्वागत किया गया।

इस घोषणा का शत-प्रतिशत पालन पीवीयूएनएल व बीएचईएल में किया जाय। प्रबंधन इसके लिए बीएचईएल की एजेंसियों के तहत कार्यरत कामगारों और कर्मचारियों का डाटा सार्वजनिक करे। बैठक में विचार विमर्श करते हुए हर्ष व्यक्त किया गया कि पीवीयूएनएल द्वारा स्थापित किए जा रहे पावर प्लांट का काम धीरे-धीरे पूर्णता की ओर आगे बढ़ रहा है। इसमें विस्थापित प्रभावितों का भी पूरा सहयोग रहा है। इसीलिए बैठक की माध्यम से पीवीयूएनएल प्रबंधन से कहा गया कि पीवीयूएनएल के विस्थापित प्रभावितों को योग्यता अनुसार वोकेशनल ट्रेनिंग अथवा प्रशिक्षण का व्यवस्था किया जाए ताकि यहां के लोग तकनीकी रूप से प्रशिक्षित होकर समय पर तैयार हो जाए कि 4000 मेगा वाट पावर प्लांट में काम करने के योग्य हो जाए।

बैठक के माध्यम से सभी विस्थापित प्रभावितों को स्पष्ट कहा गया कि पीवीवीएनएल द्वारा तैयार हो रहे पावर प्लांट में यू पी एल बी एच ई एल बी एच ई एल के एजेंसियों तथा पीवीयूएनएल द्वारा किए जा रहे बहालियों पर नजर रखी जाए, ताकि उसे रोका जा सके। झारखंड सरकार द्वारा घोषित सर्कुलर 75% बहाली को लागू करवाने हेतु दबाव बनाया जाए।

कार्यक्रम में मुख्य रुप से मनु मुंडा, माधव प्रसाद, हरि सिंह, छोटू करमाली, अर्जुन सिंह, भगवान सिंह, विनय कुमार, जितेंद्र सिंह, प्रकाश कुमार, रिंकू देवी, चिंता देवी,वीणा देवी, उर्मिला देवी, कौशल्या देवी, प्रदीप प्रसाद, नरेश पाहन, गुड्डू ठाकुर, राजन कुमार, कामेश्वर महतो, दीपक महतो, वीरेंद्र महतो, मंटू कुमार, योगेश्वर महतो, नेपाल प्रजापति, संजय प्रसाद, दीपक कुमार, जॉन मुंडा, सुजीत पटेल, पंकज कुमार, राजन कुमार मुंडा, अनिल प्रसाद, संतोष ठाकुर, संदीप कुमार, वीरेंद्र साह, रोहित कुमार, कमल नाथ महतो, विजय उरांव, राम कुमार सिंह, शबीर अहमद ,राकेश कुमार सिंह सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...