धनबाद। “सोरेन परिवार के पास राजा महाराजाओं से भी ज्यादा जमीन है…ये जमीन गरीबों से लूटी है” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने बाबूलाल मरांडी जिस अंदाज में सोरेन परिवार पर बरसे, उसे लेकर सियासी गलियारों में खूब चर्चा है। राजनीति के जानकार मानते हैं, कि बाबूलाल मरांडी ने सोरेन परिवार की जिस तरह से पोल खोली, उससे एक बात साफ है कि आने वाले दिनों में ना तो मुश्किलें शिबू सोरेन की कम होने वाली है और ना ही हेमंत सोरेन की। धनबाद की जनसभा में बाबूलाल मरांडी के संबोधन के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने भी उनकी तारीफ की।

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झारखंड में चल रही सरकार ने सिर्फ झारखंड को लूटने का काम किया है. झारखंड के विकास के लिए जो काम होना था, वह झारखंड के विकास के होने के बजाय कुछ लोगों के विकास का काम किया है. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि पूरे झारखंड में सिर्फ लूटने का काम हुआ है और लोगों को लूटा गया है।हेमंत सोरेन और उनके परिवार अगर आज के समय में उनकी जमीन का आकलन किया जाए तो राजा महाराजाओं के पास उतनी जमीन नहीं है, जितनी जमीन हेमंत सोरेन परिवार के पास है।

धनबाद, बोकारो, रांची, कहां इनकी जमीन नहीं है। उन्होंने कहा कि यह जमीन किसकी लूटी है? आदिवासियों की जमीन को लूटा गया है और यह लूटने का काम हेमंत सोरेन के शासनकाल में हुआ है। बाबूलाल मरांडी ने कहा कि हेमंत सोरेन के जो खास मित्र हैं जिनके साथ वह देश विदेश तक जाते हैं, उनके घर पर जब छापेमारी की गई तो उनके घर पर एडमिट कार्ड मिला है। फोन पर बातचीत हुई है, ऐसा लगता है कि जेएसएससी का दफ्तर वहीं चल रहा था। बाबूलाल मरांडी ने कहा कि हेमंत सोरेन जमीन बेची, हेमंत सोरेन ने कानून व्यवस्था को बेचा, हेमंत सोरेन अब युवाओं का रोजगार भी बेचने का काम कर रहे हैं।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...