CM सिक्युरिटी के अफसर के बेटे ने खेला खूनी खेल, दिया ऐसी वारदात को अंजाम, कि जानकर पुलिस के भी हाथ-पांव फूले
जयपुर। सीएम की सुरक्षा में तैनात पुलिस अफसर के बेटे ने दोस्त की हत्या कर दी। पुलिस अफसर का बेटा इस कदर गुस्से में बेकाबू हुआ, कि उसने बैट से मार-मारकर हत्या कर दी। मामला राजस्थान के जयपुर का है। आरोपी का नाम क्षितिज शर्मा है, जो पुलिस इंस्पेक्टर प्रशांत शर्मा का बेटा हैं, जो कि इस वक्त राजस्थान के मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात हैं।
हैरानी की बात ये है कि आरोपी ने पिता के सामने ही हत्या की खौफनाक वारदात को अंजाम दिया है। दिल दहलाने वाली घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। वारदात जयपुर के करणी विहार थाना इलाके की है. यहां रजनी विहार पार्क के सामने बीती रात करीब 10.30 बजे इंस्पेक्टर प्रशांत शर्मा के घर के आगे शराब के नशे में धुत मोहनलाल उत्पात मचा रहा था. इसी दौरान क्षितिज घर के अंदर स्कूटी पार्क कर रहा था।
तभी उसकी मोहन से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. इसके बाद क्षितिज बैट लेकर घर के बाहर आया और ताबड़तोड़ मोहन के सिर पर एक के बाद एक चार वार कर उसे अधमरा कर दिया. इसी बीच आरोपी के पिता भी घर के बाहर पहुंचे, लेकिन आरोपी उनके सामने ही पीड़ित पर वार करता रहा. हालांकि, पिता के बीच में आने के बाद आरोपी बेटा रुका लेकिन तब तक मोहन बेहोश होकर जमीन पर गिर चुका था।
इसके बाद सभी के हाथ पांव फूल गए. इंस्पेक्टर ने अपनी गाड़ी घर से निकाली और आरोपी की मदद से मोहन को लहूलुहान गंभीर अवस्था में अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां चिकित्सकों ने मोहन को मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही जयपुर पुलिस के तमाम उच्चधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे और आरोपी युवक क्षितिज को हिरासत में ले लिया. उससे पूछताछ चल रही हैं. मृतक मोहनलाल आगरा का रहने वाला है. उसके परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है।