सिपाही ने ही करायी थी अपनी पत्नी की हत्या, इलेक्शन ड्यूटी पर रहने के दौरान भाई को दी थी सुपारी, वजह जानकर आप भी रह जायेंगे हैरान
Constable Wife Murder: सिपाही ने ही अपनी पत्नी की हत्या करायी थी। सिपाही को शक था, कि उसकी पत्नी का कहीं और अफेयर चल रहा है। इसी शक में सिपाही ने अपने भाई से ही बीबी को मौत के घाट उतरवा दिया। पुलिस ने इस मामले में आरोपी और उसके भाई को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल बिहार के सहरसा में सिपाही की पत्नी की हत्या हुई थी। वारदात के वक्त सिपाही इलेक्शन ड्यूटी में था। इसी दौरान उसने साजिशन अपनी पत्नी की हत्या करवा दी, ताकि शक ना हो।
पुलिस ने खुलासा किया है कि पत्नी की हत्या सिपाही के भाई ने ही करवाई थी। सिपाही को ये शक हो रहा था कि उनकी पत्नी की कहीं औऱ अफेयर चल रहा है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी और उसके भाई को गिरफ्तार कर लिया है। सिपाही के सरकारी आवास में ही महिला का शव मिला था। घटना को लेकर सीसीटीवी में देर रात सहरसा में एक व्यक्ति घूमता हुआ दिखा, जो कोई और नहीं बल्कि मृतक के पति का भाई था। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पति औऱ उसके भाई को हिरासत में ले लिया।
1 जून को जब पुलिस पति इलेक्शन ड्यूटी के दौरान महिला के फोन पर बार बार कॉल किया पर कोई उठाया नहीं। फिर उसने आसपास किसी को फोन कर उन्हें घर जाकर देखने के लिए बोला। घर जाकर देखा तो उसकी पत्नी मृत अवस्था में पड़ी हुई थी। पुलिस मौके पर पहुंची व एसआईटी गठित कर मामले की छानबीन करने शुरु कर दिया. सीसीटीवी की फूटेज खंगाली गई तो उसमें उसमें कुछ संदिग्ध की पहचान मिली उसमें से एक सिपाही मिलन कुमार का भाई सुमित कुमार था।
पुलिस से पुछे जाने पर उसने कहा कि घर पर काफी विवाद चल रहा था। पत्नी को लेकर उसे शक हो रहा था कि उनका किसी के साथ अवैध संबंध है। इसी शक के आधार पर उसने अपनी पत्नी की मर्डर व रेप की साजिश रच दी थी. इसमें उसने भाई को भी शामिल कर लिया था। उसने ये सोच कर की कि अभी वो ड्यूटी पर है इसका कोई शक नहीं कर पाएगा, इस घटना को लेकर दोनों भाई को गिरफ्तार कर लिया है।