एसी की बढ़ने वाली है कीमत....खरीदना है तो तुरंत खरीद लीजिये, जानिये कितनी बढ़ेगी कीमत
नयी दिल्ली। गरमी में आपकी प्लानिंग अगर एयर कंडीशन खरीदने की है, तो तुरंत शाप जाकर खरीद लीजिये। कंपनियों की तरफ से इशारा मिल रहा है कि जल्द ही एसी कंपनियां दाम बढ़ाने वाली है। पिछले दिनों कास्टिंग रेट में काफी इजाफा हुआ है, लिहाज अब उस कास्ट को कंपनी अपने कस्टमर पर मोल्ड करने जा रही है।
हाल के दिनों फ्यूल प्राइज और ग्लोबल कंपोर्नेट शार्टेज इसकी प्रमुख वजह है। शुक्रवार को इंडियन एसी मैन्यूफेक्चर्स की तरफ से संकेत दिये गये है कि तीन से चार फीसदी की कीमतों में बढ़ोत्तरी हो सकती है। ऐसे में माना जा रहा है कि कीमतों का ज्यादा असर अब ग्राहकों पर पड़ने वाला है। कोरोना की वजह से काफी सारी दिक्कतें एसी कंपनियां उठा रही है।
कंपनियों को चीन के लाकडाउन और रूस-यूक्रेन के युद्ध की वजह से माल मिलने में काफी दिक्कतें आ रही है। एक्सपर्ट्स मानते हैं कि जून में कीमों में 3 से 4 परसेंट का उछाल देखने को मिल सकता है।