खूंटी। भतीजा ग्राम प्रधान बनना चाहता था!…इसलिए पहले चाचा और फिर चचेरे भाई और उसकी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। खूंटी में जिस ट्रिपल मर्डर के हत्यारे को पुलिस पूरे शहर में तलाश रही थी, वो वारदात के आसपास ही मंडरा रहा था। सोमवार को मदहातु होदेलेबे में ट्रिपल मर्डर का पुलिस ने जब खुलासा किया, तो हर कोई हैरान रह गया। ग्राम प्रधान का हत्यारा कोई और नहीं, बल्कि खुद ग्राम प्रधान भतीजा निकला।

पुलिस ने बताया कि भतीजा को ग्राम प्रधान बनना था. लेकिन बयार सिंह मुंडा उर्फ सुखराम मुंडा के रहते ग्राम प्रधान बनना मुश्किल था, इसलिए ग्राम प्रधान के बेटे और बहू को भी रास्ते से हटाया दिया। मामले की जांच पुलिस ने शुरू की तो भतीजे की संदिग्ध गतिविधि के बारे में जानकारी मिली। पुलिस ने तफ्तीश आगे बढ़ायी तो एक के बाद एक सबूत हाथ आते चले गये। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी भतीजे को पकड़ा। ग्राम प्रधान के भतीजा सिंगराय हरीबीना सहित 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, हालांकि, इस हत्याकांड के कई आरोपी फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है।

ग्राम प्रधान के भतीजा सिंगराय हरीबीना के साथ साथ चम्बरा चुटिया पूर्ति, बिरसा हरीबीना, विकराय हरीबीना और जाबोर चुटिया पूर्ति को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है। मुख्य आरोपी ने पूछताछ में बताया कि ग्राम प्रधान लगातार गांव में भाकपा माओवादियों को बुलाता था और नक्सली गतिविधियों में शामिल थे। गांव में नक्सली आते थे और ग्रामीणों को धमकी दिलवाते और मारपीट भी करते थे।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...