प्रेमी (भतीजे) की बाहों मे नग्न थी मां.. आ गई बेटी… मासूम ने मचाया शोर तो मां ने गला घोंट कर मार डाला
The mother was naked in her lover's arms. The daughter came. When the innocent child made noise, the mother strangled her to death.
क्राइम न्यूज। क्या मां अपने जन्म दिए बच्चे की जान ले सकती है? क्या अपनी जन्मदायी मां अपने हवस की आग में अपने बच्चे का गला घोंट सकती है? क्या अपनी गलती छुपाने के लिए और अपने प्रेमी को बचाने के लिए नग्न हुई मां ने अपनी ही बच्ची की जान ले ली? यदि इन सवालों के जवाब ढूंढना चाहते हैं तो कहीं दूर जाने की जरूरत नहीं बल्कि अपने ही देश के उत्तर प्रदेश की कहानी है जहां इन सभी सवालों के जवाब आपको मिल जाएंगे।
जब उत्तर प्रदेश के हापुड़ मे मासूम काव्या के क़त्ल का खुलासा किया गया तो सुनने वालों के रोंगटे खड़े हो गए। क़ातिल कोई और नहीं बल्कि उसको जन्म देने वाली मां सुलेखा और उसका प्रेमी अंकित तोमर निकला। कत्ल की गुत्थी सुलझने के बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। घर में पति के जाने के बाद कातिल मां सुलेखा अपने प्रेमी अंकित के साथ आपत्तिजनक अवस्था में थे। जिसके बाद अचानक से उसकी 6 वर्षीय मासूम बच्ची कमरे में पहुंच जाती है जिसके बाद जो हुआ उसकी कल्पना आप नहीं कर सकते।
हापुड़ के थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव जखैड़ा रहमतपुर में राजेश अपने परिवार के साथ रहता है. राजेश ट्रक ड्राइवर है, इसलिए वह अक्सर घर से बाहर ही रहता है. दिन-रात मेहनत करके अपने परिवार का पेट पालता है. मगर राजेश के पीछे उसके घर में जो हो रहा था, उसने रिश्तों को तो कलंकित करने का काम किया ही, वही इसके चक्कर में मां की ममता की भी हत्या की गई. दरअसल राजेश के पीछे उसकी पत्नी के उसके अपने ही जेठ के लड़के से संबंध बन गए थे. जब-जब राजेश घर के बाहर जाता, उसकी पत्नी और उसके जेठ का लड़का अंकित साथ में रंगरेलियां मनाते. महिला रिश्तों को ताक पर रखकर अपने भतीजे के साथ ही अवैध संबंध बनाती थी. मगर ये बात परिवार में किसी को पता नहीं थी।
जब मासूम ने ऐसा करते देख लिया तो 6 साल की मासूम बच्ची को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा. मां ने प्रेमी के साथ मिलकर दरांती से वार कर अपनी बेटी की हत्या कर दी और उसके शव को खंडहर में फेंक दिया गया. बताया जा रहा है कि बच्ची शाम को घर के बाहर खेलते हुए संदिग्ध हालात में गायब हो गई थी. बच्ची को परिवार के साथ ग्रामीणों हर जगह तलाशा पर उसका कहीं कुछ पता नहीं चल सका. इसके बाद स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई.
प्रेमी की बाहों मे नग्न थी मां.. आ गई बेटी…
“मम्मी..तुम भईया के साथ ये क्या कर रही हो। ना भईया ने कपड़े पहने हैं ना आपने। आपको शर्म नहीं आ रही ऐसा करते। पापा घर आने दो दो..मैं उनसे शिकायत करूंगी”। यह अल्फाज़ उस वक्त छह वर्षीय मासूम को भारी पड़ गए । जब उसने मां को तहेरे भाई(चचेरे भाई) अंकित के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखा था।उधर, मां की हवस उसकी ममता पर भारी पड़ गई और उसने अपने कृत्य को छिपाने के लिए बेटी को गला दबाकर मार डाला। गला दबाते वक्त भी मां के हाथ नहीं काँपे।
बेटी को काफी समझाया, नहीं मानी तो मार डाला..
सुलेखा ने पुलिस को बताया कि बेटी काव्या ने उसे अंकित (भतीजे) के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखा तो पिता से शिकायत करने की बात करने लगी। उसने विभिन्न प्रकार के प्रलोभन देकर उसे ऐसा न करने के लिए कहा। लेकिन, वह शिकायत करने की जिद करती रही। जिसके बाद उसने बेटी को मार डाला।
प्रेमी को बचाने की काफी कोशिश की महिला…
एसपी ने बताया कि पूछताछ में सुलेखा प्रेमी अंकित तोमर को बचाने का प्रयास करती रही। पुलिस को भ्रमित करने के उसने बताया कि काव्या उसे हर रोज परेशान करती थी। रविवार को टाफी खरीदने के लिए काव्या पांच रुपये मांगने लगी।उसने मना किया तो काव्या जिद करने लगी। जिससे आक्रोशित होकर उसने पुत्री को मार डाला। यह कहानी पुलिस के गले से नहीं उतरी। इसके बाद सख्ती से पूछताछ करने पर महिला ने अपने अवैध संबंधों की जानकारी पुलिस को दी
खून के निशान को गोबर से लेप दिया
एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि घर के जिस कमरे में काव्या की हत्या की गई। वहां खून के छींटे दीवार व जमीन पर गिर गए थे। सबूत मिटाने के लिए सुलेखा ने जमीन पर गोबर-मिट्टी से लेप कर खून के निशान को छिपा दिया। दीवारों पर लगे निशान को पानी से साफ कर दिया था। ताकि, वह पुलिस को चकमा दे सके।