बस इतनी सी बात पर तमतमा गए मंत्री जी, भरी महफिल में ही गार्ड को जड़ दिया थप्पड़, देखें Video
तेलंगाना: राजनीति में एक नया विवाद खड़ा हो गया है. तेलंगाना राज्य के गृह मंत्री महमूद अली को धैर्य खोना और अपने ही निजी गनमैन को थप्पड़ मारना महंगा पड़ गया. इस हरकत के लिए अब वह विवादों में घिर गए हैं।
दरअसल महमूद अली ने मंत्री तलसानी श्रीनिवास यादव के साथ मिलकर गवर्नमेंट हाई स्कूल, डीके रोड, अमीरपेट डिवीजन, हैदराबाद में सरकार की ओर से नाश्ता कार्यक्रम यानी मुख्यमंत्री नाश्ता योजना की शुरुआत की, जिसके लिए यहां एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान मंत्री तलसानी श्रीनिवास यादव को बधाई देने के लिए उन्होंने गुलदस्ता मांगा, लेकिन उनका इशारा उनका गनमैन समझ नहीं पाया. उनकी बात को समझने के लिए जब गनमैन उनके पास गया, तो उन्होंने उसे थप्पड़ जड़ दिया।
यहां देखे विडियो…???
महमूद अली की इस हरकत पर श्रीनिवास यादव ने उन्हें रोक लिया और समझाने लगे. अब इस हरकत का वीडियो सामने आया है. इस वीडियों के सामने आने के बाद अब उनकी कड़ी आलोचना हो रही है।
बीजेपी ने की निंदा
इधर गृह मंत्री के इस बर्ताव की बीजेपी नेताओं ने निंदा की है. बीजेपी सांसद अरविंद धर्मपुरी ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स (पहले ट्विटर) पर इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “मैं तेलंगाना के गृहमंत्री मोहम्मद महमूद अली के अपने ही सुरक्षा अधिकारी को थप्पड़ जड़ने की घटना की निंदा करता हूं. नेताओं का बर्ताव सम्मान और अच्छे आचरण का उदाहरण पेश करने वाला होना चाहिए. यह बर्ताव पूरी तरह से अस्वीकार्य है और बहुत ही खराब उदाहरण प्रस्तुत करने वाला है.”
इधर इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग सोशल मीडिया पर गृहमंत्री की आलोचना कर रहे हैं. हालांकि उनकी ओर से इस मामले में अभी तक कोई सफाई नहीं आई है. ना ही सुरक्षा कर्मी की ओर से फिलहाल कोई बयान सामने आया है।