जमशेदपुर। पश्चिम सिंहभूम जगन्नाथपुर प्रखंड की सहिया, सहिया साथी और बीटीटी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जगन्नाथ पुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ जयश्री किरण के खिलाफ आंदोलन पर है। चिकित्सा पदाधिकारी के खिलाफ प्रखंड कार्यालय में प्रदर्शन किया एवम मुख्यमंत्री झारखंड सरकार के नाम प्रखंड विकास पदाधिकारी को एक मांग पत्र सौंपा। आंदोलनरत सभी सहिया की मांग है कि प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को जल्द से जल्द जगन्नाथपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से हटाया जाए। सहिया ने आरोप लगाया के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा सहिया को बैल बोलकर अपमानित किया है इस पर उचित कार्यवाही की जाए।

आंदोलनरत सहिया ने एक मांग पत्र भी सौंपा है जिसमें उन्होंने मांग की है की प्रोत्साहन राशि लाभुक , सहिया एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मी का बकाया है उसका भुगतान अविलंब कराया जाए। ममता वाहन को हर क्षेत्र से गर्भवती महिलाओं को लाने की व्यवस्था दी जाए। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को तत्काल सीएससी से हटाया जाए। ममता वाहन फील्ड में जब भी जरूरत हो जल्द उपलब्ध कराई जाए ।अंतर सुई की मिलने वाली ₹100 का राशि का भुगतान सहिया व लाभुक को दिया जाए। सहिया और एएनएम का मानदेय प्रत्येक माह दिया जाए। सीएससी में अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था दी जाए। जननी स्वास्थ्य योजना की राशि 2021 से नहीं मिली है,उसका भुगतान कराया जाए, दवा सीएचसी में उपलब्ध कराई जाए ।

जिला पार्षद ने किया आंदोलन का नेतृत्व

जिला परिषद सदस्य मानसिंह तिरिया के नेतृत्व में प्रखंड भर की सहिया प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ जयश्री किरण के स्थानांतरण कराने की मांग को लेकर आंदोलन किया। प्रखंड कार्यालय परिसर में धरना देने और हड़ताल पर जाने का निर्णय दुर्गा पूजा का देखते हुए फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। सभी सहिया जगन्नाथपुर बड़ा तालाब के सामने एकजुट होकर अपने मुंह पर काली पट्टी बांधकर जिला परिषद सदस्य मान सिंह तिरिया के नेतृत्व में लगभग 1.5 किलोमीटर पदयात्रा करते हुए प्रखंड कार्यालय पहुंचे, एवं सीएम के नाम एक मांग पत्र सौंपा। इधर मौके पर जिला परिषद ने कहा की सहिया का धरना प्रदर्शन हड़ताल स्थगित हुआ है रद्द नहीं। यदि 15 दिन के अंदर सभी मांगे पूरी नहीं होती तो सहियाओं के साथ जिला उपायुक्त के कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन कर अपनी मांगों को एक बार फिर लोकतांत्रिक ढंग से रखेंगे। जयश्री किरण को यहां से अन्यत्र स्थानांतरण की मांग भी करेंगे।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...