आशिकी स्टाइल में चलती बाइक पर प्रेमी जोड़े ने पूरे शहर में घूम-घूमकर किया प्यार….पुलिस ने पकड़कर बीच चौराहे की प्रेस कांफ्रेंस, पूछा तो कहा- “गर्लफ्रेड एक्स ब्वायफ्रेंड का जलाना चाहती थी”

दुर्ग। “आशिकी” स्टाइल पर चलती बाइक पर इश्क फरमाने वाले प्रेमी जोड़े की हीरोपंथी दुर्ग पुलिस ने झाड़ दी। बाइक की टंकी पर बैठकर खुलेआम किसिंग करने और चिपककर बैठकर पूरे शहर में टूर करने वाले प्रेमी जोड़े को तो पुलिस ने पकड़ा ही है, खुल्लम-खुल्ला प्यार करने वाले इस आशिक जोड़े के साथ चल रहे एक और प्रेमी जोड़े को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इन आशिकों ने तो खुलेआम अय्याशी करने की जुर्रत तो दिखायी ही, हद तो ये हो गयी कि जिस बाइक पर ये दोनों बीच सड़क पर अश्लील हरकत कर रहे थे, वो बाइक भी चोरी की निकली।

प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए एसपी अभिषेक पल्लव...

चोरी की बाइक पर बिना नंबर प्लेट के ये प्रेमी जोड़ों ने पूरे शहर में अपने प्यार की नुमाइश करायी। आरोपी युवक रईस परिवार का है, जिसका बड़ा फर्नीचर शॉप है, वहीं लड़की एक बड़े पौष कॉलोनी में किराये पर रहती है। पुलिस ने जांच के दौरान पहले लड़की को ही पकड़ा, जिसके बाद पुलिस उन दोनों के आशिक तक पहुंची। इस दौरान एसपी अभिषेक पल्लव ने खुलासा कि जिस बाइक की टंकी पर लड़की को बैठाकर अश्लील हरकत हो रही थी, दरअसल वो बाइक चोरी की थी। राजनांदगांव से इस डेढ़ लाख की बाइक की चोरी की गयी थी।

एसपी ने बताया कि बिना नंबर प्लेट और जैकेट में मुंह डाले इन प्रेमी जोड़ो को थोड़ा भी अहसास नहीं था कि पुलिस इन्हें पकड़ लेगी, ऐसे में चोरी की बाइक पर बिना नंबर प्लेट लगाये घूमने के पीछे की इनकी सोच थी कि पुलिस इन्हें नंबर के आधार पर ट्रेस नहीं कर पायेगी, लेकिन पुलिस ने 200 से ज्यादा सीसीटीवी खंगाल कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

दरअसल शनिवार को जंयती स्टेडियम पास रोड पर एक अज्ञात व्यक्ति बिना नंबर की मोटर सायकल सूजूकी मे एक युवती को मोटर सायकल की टंकी पर बैठा कर अश्लील हरकत करते हुये अपने वाहन को तेज व लापर्वाही पुर्वक चलाते हुये ले जा रहा था। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था । जिसे अत्यन्त ही गंभीरता से लेते पुलिस अधीक्षक डा. अभिषेक पल्लाव ने मोटर सायकल सवार युवक –युवतियों को तलाशने का निर्देश दिया। एडिश्नल एसपी शहर संजय ध्रुव , नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर निखिल अशोक रखेजा ( भापुसे.) एवं उप पुलिस अधीक्षक क्राईम श्री के.के. वाजपयी के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी राजेश कुमार साहु , निरीक्षक संतोष मिश्रा प्रभारी ए.सी.सी.यु. के नेतृतव मे टीम गठित कर युवक –युवतीयो की पता साजी की जा रही थी ।

पतासाजी दौरान पता चला कि अश्लील हरकत करने वाली बाइक के साथ एक स्कूटी भी थी। जो उनके साथ ही चल रहे थे। जिसके आधार पर पुलिस ने पहले स्कूटी की तलाश शुरू की। जवाहर नगर में उस स्कूटी की जानकारी मिली, तो पुलिस मौके पर पहुंची। वहां पता चला कि दो लड़कियां किराये से रहती है। लडकियों ने बताया कि एक्टीवा मे अपने दोस्त उदय सिंह व मोटर सायकल मे दोस्त जावेद के साथ जंयन्ती स्टेडियम गयी और वहां से लौटते वक्त अश्लील हरकत की। पुलिस ने इस मामले में अश्लील हरकत करने वाले जोड़े के साथ ही एक अन्य जोड़े को भी पकड़ा है, उस बाइक के साथ चल रहा था।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles

Next Story