दरभंगा। बिहार के मिथिला यूनिवर्सिटी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी परीक्षा देंगे! ….सुनकर हैरत जरूर हो रही होगी, लेकिन हकीकत यही है कि ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से ग्रेजुएशन का एडमिट कार्ड जारी कर दिया। एडमिड की तस्वीर वायरल होने के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। दरअसल शनिवार को स्नातक तृतीय खंड के डाउनलोड एडमिट कार्ड को जब छात्र-छात्रा डाउनलोड कर रहे थे, तो उस दौरान आर्ट्स की एक छात्रा का एडमिट कार्ड प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर व हस्ताक्षर के साथ डाउनलोड हो गया।

हैरानी की बात ये है कि कई एडमिट कार्ड को क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी की भी तस्वीर और हस्ताक्षर के साथ जारी कर दिये गये। ये सभी एडमिट कार्ड को स्टूडेंट्स ने यूनिवर्सिटी के आफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड किया था। शनिवार की दोपहर तक विश्वविद्यालय के आधिकारिक साइट पर छात्रा की एडमिट कार्ड प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर देखी गई। इधर विश्वविद्यालय प्रशासन ने पूरे मामले को काफी गंभीरता से लिया है।

हैरानी की बात ये है कि संबंधित छात्रों के एडमिट कार्ड पर फोटो ही नहीं स्टूडेंट्स के हस्ताक्षर भी बदले हुए हैं। सवाल उठता है कि आखिरकार यह कैसे संभव हो गया। तकनीकी गड़बड़ी होती, तो या तस्वीर बदल सकती थी या फिर फोटो बदलता है, लेकिन हस्ताक्षर व तस्वीर दोनों का एक साथ बदलना कई तरह के सवाल को जन्म दे रहा है। विश्वविद्यालय इसके पीछे के कारणों की जांच कराने की बात कह रहा है।

इससे पहले शुक्रवार को भी इस तरह से 2019 के एडमिट कार्ड गुरुवार को विश्वविद्यालय की आधिकारिक साइट पर जारी होने के साथ ही विवाद खड़ा हो गया था। पूरे दिन एडमिट कार्ड पर राज्यपाल फागू चौहान का फोटो वायरल हो रहा था। सोशल मीडिया पर तृतीय खंड के कला संकाय के परीक्षार्थी ने अपना एडमिट कार्ड शेयर करते हुए लिखा कि मेरे एडमिट कार्ड पर कुलाधिपति फागू चौहान का फोटो डाल दिया गया है, जबकि मैंने अपनी तस्वीर डाली थी। प्राप्त जानकारी के मुताबिक एडमिट कार्ड में इसके अलावा कई प्रकार की गड़बड़ियां है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...