रांची। राज्य सरकार ने सरकारी स्कूलों में उर्दू शिक्षकों की रिक्त और स्वीकृत पदों की जानकारी जुटा रही है। स्कूल शिक्षा विभाग के अवर सचिव ने इस संदर्भ में सभी डीईओ और डीएसई को पत्र भेजकर जुलाई में ही जानकारी मंगायी थी। ये पत्र 26 जुलाई को ही राज्य सरकार ने मांगी थी, जिसके बाद सभी जिलों से इस संदर्भ में जानकारी भेज दी गयी है।

दरअसल जेएसएससी की तरफ से 26 हजार पदों पर भर्तियां हो रही है। इन भर्तियों में उर्दू शिक्षकों की भर्ती की भी मांग हो रही है। हालांकि खबर ये है कि मौजूदा 26 हजार पदों पर भर्तियों के बाद ऊर्दू शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया होगी।

आपको बता दें कि साल 1999 में जब झारखंड-बिहार संयुक्त था, तो उस दौरान 4401 उर्दू शिक्षक वैसे प्राथमिक और मध्य विधालय के लिए सृजित किये गये थे। ये वो स्कूल थे जहां 10 या उससे अधिक संख्या में उर्दू भाषी छात्र पढ़ते हैं। अलग राज्य झारखंड बनने के बाद शिक्षक नियुक्ति नियमावली में उर्दू शिक्षक के पदों के लिए स्नातक और इंटर प्रशिक्षित दोनों को इस पद के लिए योग्य माना गया।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...