पलामू :डीसी ए दोड्डे ने सोमवार को सभी अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया था। इस बैठक में पलामू जिला खनन पदाधिकारी देर से पहुंचे थे। इस कारण डीसी ए दोड्डे ने जिला खनन पदाधिकारी को बैठक से बाहर कर दिया। इस संबध में डीसी ने अधिकारियों से कहा कि अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी ।सभी कार्य और बैठक समय के अनुसार होने चाहिए । उन्होंने जिले के प्रखंड विकास पदाधिकारी और अन्य अधिकारियों से कहा कि सभी अपने अपने मुख्यालय में रहेंगे शिकायत आने पर सभी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

पलामू डीसी ए दोड्डे पदभार ग्रहण करने के बाद सोमवार को पहली बार अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे ।उन्होंने बैठक के दौरान जिले के अधिकारियों को कई बिंदुओं पर निर्देश दिए ।डीसी ने एक-एक कर सभी अधिकारियों से उनका परिचय और उनके कार्यों के बारे में जानकारी लीऔर उनकी समस्याओं को भी जानने की कोशिश की । इससे पहले डीसी ने पलामू समाहरणालय के कार्यालय का भी निरीक्षण किया।

HPBL Desk

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...