जमशेदपुर बहरागोड़ा प्रखण्ड अंतर्गत मौदा पंचायत के बनकाटी ग्राम निवासी सुधांशु नायेक प्राकृतिक आपदा बज्रपात से गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इसकी सूचना पाकर सांसद प्रतिनिधि कुमार गौरव पुष्टि स्थानीय लोगों की मदद से सुधांशु नायेक को बहरागोड़ा सीएचसी लेकर पहुंचाया था जहाँ डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था। डाक्टर ने शव को पोस्टमार्टम कराने अनुमंडल अस्पताल, घाटशिला भेजना चाहा परन्तु सुधांशु के परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से साफ मना कर दिया था।

मुआवजा राशि आदेश पत्र

परिजनों का कहना था हम पोस्टमार्टम झंझट में पड़ना नहीं चाहते, तब गौरव पुष्टि ने परिजनों को काफी समझाया था और खुद पोस्टमार्टम से लेकर मुआवजा दिलाने तक की पूरी जिम्मेदारी ली थी। पोस्टमार्टम कराने शव को गौरव पुष्टि अनुमंडल अस्पताल, घाटशिला गए थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मुआवजा के लिए आश्यक कागजातों को संलग्न कर आवेदन के साथ अंचल कार्यालय, बहरागोड़ा में जमा कराया। घटना की जानकारी सांसद विद्युत वरण महतो को दी गई। बज्रपात से पीड़ित परिवार को सरकारी मुआवजा दिलाने में हर संभव मदद का आश्वाशन दिया था।

सांसद विद्युत वरण महतो की पहल और सांसद प्रतिनिधि कुमार गौरव पुष्टि के प्रयास से बज्रपात से पीड़ित परिवार के आश्रितों को 4,00,000 रूपया (चार लाख) सरकारी मुआवजा के लिए विभागीय स्वीकृति प्रदान की गई। जल्द ही स्वीकृति की पूरी राशि NEFT के माध्यम से स्व० सुधांशु नायेक की धर्मपत्नी के एकाउंट में ट्रांसफर हो जायेगी।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...