आश्वासन के बाद भी नहीं पूरी हुई मांग…. विधानसभा में भी गूंजा था जमीन मुआवजा व नौकरी का मामला …. अब फिर से आंदोलन….

रामगढ़। जमीन अधिग्रहण के मुद्दे पर 75 दिन का आंदोलन करने वाले उमेश कुमार टुडूवार को आश्वासन के बाद भी न्याय नहीं मिल पाया है। टाटा कंपनी के जमीन अधिग्रहण का मुआवजा और नौकरी की मांग को लेकर उमेश ने जिला मुख्यालय में प्रदर्शन किया था, ये मुद्दा झारखंड विधानसभा में भी गूंजा था। जिसके बाद रामगढ़ जिला प्रशासन हरकत में आया।

खुद विधायक ममता देवी ने इस मामले में पीड़ित परिवार को उप विकास आयुक्त से मुलाकात की थी। तब उस मामले में उप विकास आयुक्त नागेंद्र सिन्हा ने पीड़ित परिवार को आश्वस्त किया था, की उनकी मांगों पर 1 सप्ताह के भीतर विचार किया जायेगा। लेकिन इस आश्वासन को कई दिन गुजर जाने के बाद भी अब तक कोई पहल ना तो जिला प्रशासन की तरफ से की गयी है और ना ही कंपनी ने मुआवजा और नौकरी को लेकर कोई कदम उठाया है।

लिहाजा, अब पीड़ित परिवार असमंजस में है, कि वो करें तो करें क्या। विधानसभा में मामला उठने के बाद जिस तरह की सक्रियता जिला प्रशासन ने दिखायी थी, वो आश्वासन के बाद आंदोलन खत्म होते ही ठंडे बस्ते में चला गया। अब इस मामले में पीड़ित परिवार फिर से आंदोलन की रूख करने की तैयारी में हैं।

Related Articles