ब्रेकिंग- स्कूल पर गिरा विमान: उड़ान भरने के डेढ़ मिनट बाद हुआ हादसा, एयरफोर्स का विमान हुआ क्रैश, कई लोगों के मारे जाने की खबर

Breaking- Plane falls on school: Accident happened one and a half minutes after take off, Air Force plane crashes, many people are reported dead

Air Force jet crash Dhaka school: एक बड़ी ही दर्दनाक खबर आ रही है। एयरफोर्स का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। जानकारी के मुताबिक एयर फोर्स का विमान एक स्कूल पर गिरा है, जिसकी वजह से कई लोगों की मौत की आशंका जतायी जा रही है। घटना बांग्लादेश की राजधानी ढाका की है। जानकारी के मुताबिक बांग्लादेश वायुसेना का एक ट्रेनिंग जेट F-7 BJI उत्तरा इलाके के माइलस्टोन स्कूल और कॉलेज के कैंपस में जा टकराया।

 

इस हादसे में कम से कम एक शख्स की मौत हो गई है। इस भयानक हादसे से इलाके में दहशत फैल गई है। बांग्लादेशी अखबार डेली स्टार ने इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस डायरेक्टोरेट के हवाले से बताया कि जेट के दुर्घटनाग्रस्त होने से स्कूल परिसर में भारी नुकसान हुआ।

बांग्लादेशी आर्मी की ओर से इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने कहा कि विमान सोमवार दोपहर को दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसमें कहा गया है कि बांग्लादेश वायु सेना का एक F-7 BGI प्रशिक्षण विमान उत्तरा में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान ने डेढ़ मिनट में उड़ान भरी थी।

 

बांग्लादेश एयर फोर्स का एक एफ-7 लड़ाकू प्रशिक्षण विमान सोमवार को राजधानी ढाका के उत्तरा क्षेत्र (Uttara plane crash) में एक स्कूल की इमारत (Bangladesh Air Force crash) से टकरा गया। इस दर्दनाक हादसे में कम से कम एक व्यक्ति (Dhaka school jet crash) की मौत हो गई है और कई अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

 

चश्मदीदों के अनुसार, यह चीन निर्मित एफ-7 विमान (F-7 training aircraft accident) सीधे जाकर माइलस्टोन स्कूल और कॉलेज की इमारत से टकराया। उस समय स्कूल परिसर में छात्र नहीं थे, जिससे बड़ा हादसा टल गया, लेकिन आस-पास मौजूद लोगों को गंभीर चोटें आईं।

Related Articles