रांची । गढ़वा बाइपास के रास्ते में पड़ रहे कब्रिस्तान क्षेत्र में फ्लाई ओवर का निर्माण कार्य जल्द पूर्ण कराया जायेगा. केंद्र सरकार ने इस योजना की स्वीकृति प्रदान कर दी है. भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने फ्लाईओवर निर्माण की स्वीकृति प्रदान करते हुए एनएचएआई के क्षेत्रिय पदाधिकारी झारखंड को पत्र लिखा है. तीन स्पैन वाले फ्लाईओवर का निर्माण 6.82 करोड़ लागत से होगा. जीएसटी की दर अलग होगी.

मालूम हो की रेहला-गढ़वा बाइपास निर्माण में ग्राम अचला के समीप कब्रिस्तान में रोड निर्माण का विरोध किया जा रहा है. इस वजह से करीब 550 मीटर रोड काम लटका हुआ है. इस महत्वपूर्ण बाइपास के अधूरे काम को पूरा कराने के लिए एनएचएआई चेयरमैन संतोष यादव रांची आये थे और राज्य के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह से वार्ता कर समस्या का हल निकालने का अनुरोध किया था। बाधा दूर करने के लिए कई स्तर पर बातचीत भी की थी।

अधिकारियों की बैठक में फ्लाईओवर निर्माण की सहमति बनी थी क्योंकि भारतमाल परियोजना के पूर्ण होने में भी रुकावट पैदा हो रही थी। इसके बाद एनएचएआई ने भारत सरकार के इस फ्लाईओवर निर्माण योजना की मंजूरी प्रदान कर दी है. अब नियमानुसार टेंडर इत्यादि की प्रक्रिया पूरी कर वहां पर फ्लाईओवर का निर्माण कराया जायेगा.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...