नर्स का नहाते वक्त VIDEO बना रहा था सिपाही, मचा हंगामा, नर्स और बीबी ने मिलकर पहले सिपाही को जमकर कूटा, इधर विभाग ने किया निलंबित

मुरादाबाद। नर्स का नहाते वक्त VIDEO बनाते एक रिपाही पकड़ा गया है। घटना को लेकर जमकर बवाल मचा, पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद मामले को सुलझाया। मामला मुरादाबाद के जिला अस्पताल के नर्स हॉस्टल का है। सिपाही नर्सिंग हॉस्टल में नर्स की नहाते समय वीडियो बना रहा था।

नर्स ने इस मामले में सिविल लाइंस थाने में शिकायत दर्ज करायी है, जिसके आधार पर सिपाही को निलंबित कर दिया गया है। मामले की जांच एसपी सिटी को सौंपी गयी है। जानकारी के मुताबिक नर्स बाथरूम में नहाने के लिए गई। आरोप है कि इसी दौरान दूसरी नर्स का सिपाही पति वाशिंग मशीन के ऊपर खड़े होकर उसकी वीडियो बनाने लगा। महिला नर्स कपड़े उठाने के लिए हाथ बढ़ाया तो उसकी नजर मोबाइल पर पड़ी।

इसके बाद नर्स ने हंगामा मचाना शुरू कर दिया। हंगामा होने पर सिपाही नर्स पत्नी भी वहां पहुंच गई। इस दौरान पीड़ित ने सिपाही को पीट भी दिया था। सिपाही की पत्नी ने फौरन ही मोबाइल से वीडियो डिलीट कर दिया। जानकारी के मुताबिक जिला अस्पताल में बने नर्सिंग हॉस्टल में सिर्फ नर्स को रहने की स्वीकृति है, जिससे वह ड्यूटी करने के बाद वहां आराम कर सकें। कॉमन बाथरूम अलग बने हुए हैं। बराबर-बराबर बाथरूम बने हैं। इसमें अंदर से दीवार छोटी है, जिससे कोई भी एक बाथरूम से दूसरे बाथरूम में आराम से पहुंच सकता है।

जिला अस्पताल में बने नर्सिंग हॉस्टल में एक कक्ष एक नर्स को ही स्वीकृत होता है। इसमें परिवार की महिला को ही रोका जा सकता है। पुरुष नहीं रुक सकते हैं, लेकिन हॉस्टल में आलम यह है कि नर्स अपना पूरा-पूरा परिवार लेकर यहां रह रहे हैं। किसी ने तबेला बना रखा है तो किसी ने कार पार्किंग की ठेका भी उठा रखा है

कुमार विश्वास को जान से मारने की धमकी… Email में लिखा- 'शपथ खाता हूं कि तुझे मारूंगा' …. आरोपी इंदौर में अरेस्ट, धमकी ये थी वजह

Related Articles

close