सिपाही जी नशे में है : शराब का शौक ऐसा कि, फरियादी से ही मांग ली बीयर की बोतल…..टल्ली कांस्टेबल कैमरे में इस तरह हुआ कैद.. देखे Video
उत्तर प्रदेश: बस्ती जिले के गौर थाना क्षेत्र के बभनान चौकी पर तैनात दो सिपाहियों का बीयर पीते हुए वीडियो वायरल हुआ है मामले को गंभीरता से लेते हुए SP आशीष श्रीवास्तव ने वीडियो में नजर आ रहे दोनों सिपाहियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर जांच सीईओ है या शेष मन उपाध्याय को सौंप दी है। Hbpl वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।
यहां देखे विडियो
गौर थाना क्षेत्र के बभनान चौकी पर तैनात दीवान चंद्रशेखर यादव व सिपाही श्रीकांत यादव का बीयर पीते वीडियो सोशल मीडिया पर बुधवार की देर रात वायरल हुआ तो पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। दूसरी तरफ चर्चा यह भी है कि एक व्यक्ति ने अपनी बहन के साथ बदसलूकी की शिकायत बभनान पुलिस से की थी जिस पर पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की, बल्कि शिकायतकर्ता से ही बीयर के डिमांड कर बैठे। बीयर आने के बाद एक दुकान पर बैठकर वर्दी में बीयर पीने लगे। जिसका किसी ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।