बोकारो: झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो का पार्थिव शरीर रांची से चलकर सड़क मार्ग से बोकारो लाया गया है. यहां पहुंचते ही समर्थकों की भीड़ उमड़ पड़ी, उनके अंतिम दर्शन के लिए सड़कों पर पार्टी कार्यकर्ताओं और आम लोगों की भीड़ सड़कों पर नजर आई।

जिले के डीसी कुलदीप चौधरी, एसपी चंदन झा समेत सभी आला अधिकारी बोकारो जिला की सीमा पर जगरनाथ महतो का पार्थिव शरीर लिए वाहन को रिसीव किया. इसके बाद पेटरवार बाजार स्थित जेएमएम कार्यालय में उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए रखा गया. जेएमएम कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा में बोकारो विधायक बिरंची नारायण, पूर्व विधायक योगेंद्र महतो, बबिता देवी के अलावा पार्टी पदाधिकारियों समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

इस दौरान लोगों ने जगरनाथ महतो के पुत्र और अन्य परिजनों को सांत्वना दी और इस दुख की घड़ी में उनके साथ खड़े रहने की बात कही।

मंत्री जगरनाथ महतो के निधन पर शोक में फुसरो की दुकानें बंद रही. युवा व्यवसायी संघ ने शोक सभा का आयोजन किया. बता दें कि बीएड कॉलेज मैदान को श्रद्धांजलि सभा स्थल बनाया गया है. वहीं, मंत्री के गांव सिमराकुलही में हैलीपेड बन रहा है. जहां मुख्यमंत्री सीधे रांची से हेलिकॉप्टर से पहुंचेंगे. गांव से भंडारीदह तक हर 10-15 मीटर पर पुलिस बल की तैनाती की गई है. वहीं, अंत्येष्टि स्थल पर बोकारो के डीडीसी दिशा-नि- र्देश देते दिखे।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...