जगदलपुर। चूहे के चक्कर में आधी रात को पुलिस को दौड़ते-भागते बैंक आना पड़ गया। मामला छत्तीसगढ़ के जगदलपुर का है। दरअसल हुआ यूं की देर रात बैंक का सायरन अचानक से बजने लगा। इमरजेंसी सायरन बजते ही पुलिस में हड़कंप मच गया, वहीं स्थानीय लोगों के भी हाथ पांव फूल गये। दौड़ते भागते पुलिस की टीम बैंक पहुंची, बैकअप फोर्स को भी बुला लिया गया। पुलिस की टीम ने बैंक को चारों तरफ से घेर लिया। बाद में पता चला, पूरा मामला चूहे का है, जिसकी वजह से बैंक का सायरन बज उठा।

दरअसल जगदलपुर शहर में चूहे के आंतक इन दिनों काफी ज्यादा है। सायरन बजने के बाद पुलिस की टीम मुजरिम पकड़ने के लिए छानबीन करनी शुरू कर दी थी, लेकिन घंटो मशक्कत करने के बाद मुजरिम एक चूहा निकला। जानकारी के मुताबिक इंडियन ओवरसीज बैंक की शाखा में अचानक रात 11:30 बजे सायरन बजने लगा। सायरन की आवाज इतनी तेज थी कि बैंक के आसपास रहने वाले सभी लोग जाग उठे। सायरन की आवाज इतनी तेज थी कि पूरे मोहल्ले के लोग जाग गए। कोतवाली और बोधघाट थाने से पुलिस के जवान भी मौके पर पहुंच गए।

आशंका थी कि कहीं किसी ने स्ट्रांग रूम में प्रवेश करने की कोशिश तो नहीं की है। पूरे बैंक परिसर की छानबीन के बाद पता चला कि इंफ्रारेड किरणों के बीच से होकर चूहे गुजर गए, जिसकी वजह से सायरन बजा था। बाद में मैनुअल तरीके से सायरन को बंद किया गया। वहीं मामले के बारे में बैंक के मैनेजर जॉनी कुजूर ने बताया कि मामले की जानकारी लगते ही देर रात को बैंक की जांच करने पर चूहों के किरणों के बीच आने की बात का पता चलते ही मामले को लेकर राहत की सास ली गई।

थाना प्रभारी ने बताया कि इसके बाद तुरंत बैंक का ताला खुलवाया गया और पूरी सुरक्षा के बीच बैंक के अंदर तलाशी ली गई. एक-एक कोना छान मारा गया, लेकिन बैंक के सभी खिड़की दरवाजे बंद मिले. स्ट्रांग रूम को भी बारीकी से जांच किया गया, लेकिन कुछ नहीं मिला। स्ट्रांग के पास इंफ्रारेड की किरणें लगाई गई है, जिससे कोई भी स्ट्रांग रूम में प्रवेश करता है, तो अपनी आप सायरन बजने लगता है। उन्होंने कहा कि जांच के बाद पता चला कि इंफ्रारेड किरण से एक चूहा गुजरने की वजह से सायरन तेजी से बजने लगा। कुल मिलाकर देर रात भर घंटों मशक्कत के बाद इस पूरे घटनाक्रम का चूहा ही मुजरिम निकला।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...