VIDEO: सुशांत सिंह का पुनर्जन्म, वैसी हाइट, चेहरा और लुक्स को देख लोग हैरान, बोल रहे, हीरो वापस आ गया

Sushant Singh Rajput Duplicate : बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) अब इस दुनिया में नहीं है। लेकिन आज भी उनके फैंस उन्हें खूब याद करते हैं। साल 2020 में सुशांत का शव फांसी पर लटका मिला था। सोशल मीडिया पर अक्सर फैंस उनके नाम को ट्रेंड कराते रहते हैं। उन्होंने कम समय में सिनेमा जगत में अच्छा खासा मुकाम हासिल कर लिया था। एक्टर ने करियर की शुरुआत टीवी से की थी। अब उनका नाम एक बार फिर से इस वजह से चर्चा में है क्योंकि उनका एक हमशक्ल मिला है, जिसका वीडियो चसोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

सोशल मीडिया पर डोमिन अयान नाम के एक शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखने के लिए मिल रहा है कि लड़के के नैन नक्श, लुक और स्टाइल तक सुशांत सिंह राजपूत के जैसे हैं। वीडियो में उसके लुक को देखकर ये कोई नहीं कहेगा कि वो सुशांत नहीं हैं। बल्कि थोड़ी देर के लिए इस पर आपकी आंखें तक थम जाएंगी।

यह तो है सुशांत सिंह राजपूत की जेरोक्स कॉपी

इंस्टाग्राम पेज पर एक शख्स का वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें आप देखेंगे की एक यंग लड़का नजर आ रहा है, जिसके हेयर स्टाइल, स्माइल, आंखें एकदम सुशांत सिंह राजपूत की तरह है. दरअसल, इस शख्स का नाम अयान है, जो अक्सर अपने वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. इंस्टाग्राम पर उनके ढाई लाख से ज्यादा फॉलोअर्स है और यूजर्स उन्हें सुशांत सिंह राजपूत की जेरोक्स कॉपी बताते हैं.

IPS Nalin Prabhat NSG DG:जानिये कौन हैं IPS नलिन प्रभात, जो बने NSG के चीफ, 1992 बैच के IPS 2028 तक रहेंगे एनएसजी के डीजी

यूजर्सबोले सुशांत की मम्मी से मिलवा दो

सोशल मीडिया पर सुशांत सिंह राजपूत की तरह दिखने वाले इस शख्स का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और हजारों लोग इसे लाइक कर चुके हैं. कोई सुशांत सिंह राजपूत को याद करके कह रहा है कम बैक सुशांत. तो कोई कह रहा है कि आप जो भी हो एक बार सुशांत सर की मां को जरूर मिलना, उनको भगवान पर फिर से भरोसा हो जाएगा. एक अन्य यूजर ने लिखा कि आज एक चीज पर बिलीव हुआ कि अपने जैसे दिखने वाले भी होते होंगे, जस्ट लाइक सुशांत सर. एक अन्य यूजर ने लिखा वेलकम बैक सुशांत सर. इसी तरह से इस शख्स के वीडियो पर हजारों लोग कमेंट कर चुके हैं और उन्हें सुशांत सिंह राजपूत की कार्बन कॉपी तक कह चुके हैं.

Related Articles

close