पटना। बिहार STET फार्म भरने की अंतिम तिथि बढ़ा दी गयी है। बिहार के उच्च तथा उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए हो रहे एसटीईटी परीक्षा के आवेदन अब 25 अगस्त तक किया जा सकेगा। इससे पहले 23 अगस्त तक ही आवेदन की अंतिम तिथि थी। सर्वर स्लो होने के कारण हजारों अभ्यर्थियों ने अब तक आवेदन नहीं किया है।

हालांकि अभी भी छात्रों की परेशानी बरकरार है। आवेदन भरने के लिए लानिग के पेज पर जाने पर अभ्यर्थी का आगे का प्रोसेस हो ही नहीं पा रहा है। इससे पहले मंगलवार की सुबह से ही वेबसाइट पर 404 पेज नॉट फाउंड लिखा हुआ आ रहा है। कई अभ्यर्थियों ने सोशल मीडिया पर बिहार बोर्ड के अध्यक्ष से अनुरोध किया था।

अभ्यर्थियों ने मांग की थी कि सर्वर ठीक नहीं रहने के कारण आवेदन से वंचित हजारों छात्रों के लिए तिथि बढ़ाई जानी चाहिए। अब तिथि बढ़ा कर 25 अगस्त कर दी गई है। एसटीईटी का आयोजन 2019 के बाद अभी हो रहा है। पेपर 1 में पास अभ्यर्थी माध्यमिक तथा पेपर 2 में पास अभ्यर्थी उच्च माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षक नियुक्ति के लिए योग्य हो जाएंगे।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...