झारखण्ड में हाथियों के आतंक की कहानी कोई नई नहीं है. यहां से लगातार हाथियों के द्वारा लोगों को जान से मारने या घायल कर देने की खबरें लगातार आती रहती है. इसी क्रम में झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले में हाथियों के एक झुंड ने 26 वर्षीय एक व्यक्ति को कुचल दिया.
पुलिस ने रविवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि यह घटना घाटशिला मंडल के चाकुलिया वन क्षेत्र में सुनसुनिया गांव के पास शनिवार शाम को हुई जब संतोष मुंडा शौच के लिए घर से बाहर गया था.
पुलिस ने बताया कि मुंडा ने झुंड को देखकर भागने की कोशिश की लेकिन उस पर हाथियों ने हमला कर दिया. उन्होंने बताया कि पीड़ित को करीब के अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मुंडा के पिता की कुछ महीनों पहले ही मृत्यु हुई थी और वह परिवार में अकेला कमाने वाला था. हाथियों ने आसपास के इलाके में मौजूद फसल को भी नुकसान पहुंचाया.
इससे पहले भी पश्चिमी सिंहभूम में हाथियों के झुंड ने एक व्यक्ति की जान ले ली थी. मृत व्यक्ति की पहचान बसिरा गांव के गड़ासाई टोला के नारद मुंडा (उम्र 55 वर्ष) के रूप में की गई थी. जंगल के किनारे से घर लौटने के क्रम में हाथियों के झुंड ने उस व्यक्ति पर हमला कर दिया था. जिसमें उसकी मौत हो गई थी.