रांची। शिक्षकों को तबादले के लिए लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। आज शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल को तबादले के मुद्दे पर मुख्यमंत्री से मुलाकात होनी थी, लेकिन मुख्यमंत्री की व्यस्तता की वजह से मुलाकात नहीं हो सकी। मुख्यमंत्री के बदले प्रतिनिधिमंडल की CM के OSD से लंबी चर्चा हुई। बाद में प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षा सचिव से भी तबादले के मुद्दे पर चर्चा की।

दरअसल सोमवार को अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत एकीकृत गृह जिला स्थानांतरण शिक्षक संघ झारखण्ड के बैनर तले प्रदेश प्रतिनिधि प्रेम प्यारे लाल एवं प्रदेश प्रभारी दिलीप कुमार राय और टीजीटी,पीजीटी अंतर जिला स्थानांतरण शिक्षक संघ झारखण्ड के मुख्य प्रदेश प्रतिनिधि राजू रजक एवं श्वेता कुमारी के साथ पूरे राज्य से आये शिक्षक शिक्षिकाओं ने अपनी लम्बित मांग अंतर जिला, गृह जिला स्थानांतरण को लेकर मुख्यमंत्री आवास पहुंचे।

मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से बुलावा आने पर 5 शिक्षक शिक्षिकाओं का प्रतिनिधिमंडल मुलाकात के लिए पहुंचा। जहां मुख्यमंत्री के ओएसडी से मुलाकात हुई। मुख्यमंत्री के ओएसडी सर से लंबी वार्ता के बाद मांग पत्र सौंपा गया। ओएसडी की तरफ से जानकारी दी गयी कि मुख्यमंत्री अभी व्यस्त हैं, क्योंकि कुछ दिन पहले राष्ट्रपति झारखण्ड आयी थी, इसलिए मुख्यमंत्री व्यस्त रहे, फिर दिल्ली से नीति आयोग के बैठक से कल ही लौटे हैं, इसीलिए उनकी मांगों पर अभी मुख्यमंत्री ने कोई निर्णय नहीं लिया है। मांग पत्र अब मुख्यमंत्री को दिया जायेगा। अप्वाइंटमेंट तय होते ही विचार करने के बाद फिर से प्रतिनिधिमंडल को बुलाया जाएगा।

ओएसडी के कहने पर प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षा सचिव से भी मुलाकात की। इसके बाद सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने मुख्यमंत्री सचिवालय में आवेदन देकर, शिक्षा सचिव से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा। शिक्षा सचिव ने कहा कि अभी समय लगेगा शिक्षकों स्थानांतरण में। उन्होंने कहा कि पहले पति -पत्नी नौकरी, असाध्य रोग और विशेष परिस्थिति वाले का करेंगे। सचिव ने मैचुअल ट्रांसफर पर कहा कि इस पर समय लगेगा और बाकी स्थानांतरण पर भी समय लगेगा।

फिर माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में सुनिता से वार्ता हुई, मांग पत्र भी दिया गया। उन्होंने कहा कि अभी हाई स्कूल शिक्षकों का नियुक्ति किया जा रहा है, इसीलिए स्थानांतरण प्रक्रिया में रोक लगा हुआ है। प्रारंभिक शिक्षक शिक्षिकाओं का स्थानांतरण के लिए प्राथमिक शिक्षा निदेशालय में आवेदन मांग पत्र दी गई। आज के इस कार्य में सभी जिलों से प्राथमिक से लेकर प्लस टू के शिक्षक शिक्षिकाएं में प्रेम प्यारे लाल,दिलीप कुमार राय, राजेश पाल तिवारी, अनिल पाठक,संध्या सिंह, श्वेता कुमारी,राजु रजक,मनीष कुमार तिवारी और राज्य के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं शामिल हुए।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...