रांची। बीमार शिक्षकों के इलाज में किसी तरह से पैसे की तंगी नहीं आयेगी। प्रदेश के हाईस्कूल और प्लस टू स्कूलों के शिक्षकों को बीमारी का इलाज कराने के लिए तीन लाख रुपये मिलेंगे।

स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने इसका प्रावधान किया है। शिक्षकों को यह सुविधा मिल सके, इसके लिए शिक्षक कर्मचारी कल्याण कोष समिति का गठन किया गया है। समिति का अध्यक्ष झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) के उपाध्यक्ष को बनाया गया है। वहीं, जैकके संयुक्त सचिव-1 और पदाधिकारी सदस्य के रूप में समिति शामिल किए गए हैं।

इनके अलावे झारखंड इंटर शिक्षक संघ माहसचिव अरुण कुमार महतो झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक के यशवंत विजय शिक्षक प्रतिनिधि रूप में मनोनीत किये गये हैं।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...