Jharkhand Loksabha Election 2024: झारखंड की 14 लोकसभा सीट पर चुनाव होना है। भाजपा और आजसू गठबंधन ने अपने सभी 14 सीटों पर प्रत्याशी का ऐलान कर दिया है, जबकि महागठबंधन की ओर से राज्य की 14 में से 13 सीटों पर ही अब तक प्रत्याशी घोषित हुए हैं। अभी भी जमशेदपुर से महागठबंधन को अपने उम्मीदवार की घोषणा करनी है। यह सीट झामुमो के कोटे में है।

झारखंड में कहां बीजेपी और कांग्रेस में मुकाबला
झारखंड के गोड्डा में निशिकांत दुबे का मुकाबला कांग्रेस के प्रदीप यादव से होगा। धनबाद में बीजेपी के ढुल्लू महतो और कांग्रेस की अनुपमा सिंह के बीच मुकाबला है. दोनों में से किसी की जीत हो, पार्लियामेंट के लिए ‘फर्स्ट टाइमर’ चेहरा होंगे। चतरा में बीजेपी के कालीचरण सिंह और कांग्रेस के केएन त्रिपाठी के बीच चुनावी जंग है। वहीं, हजारीबाग में बीजेपी के मनीष जायसवाल और कांग्रेस के जेपी पटेल के बीच चुनावी जंग होगी। जेपी पटेल भाजपा से कांग्रेस में शामिल हुए थे. वह झामुमो के दिग्गज नेता रहे टेकलाल महतो के पुत्र हैं। इसके अलावा लोहरदगा में बीजपी के समीर उरांव और कांग्रेस के सुखदेव भगत के बीच मुकाबला है।

झामुमो प्रत्याशियों के नाम
झामुमो ने अब तक प्रदेश की चार लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया है। जेएमएम ने सिंहभूम से जोबा मांझी, गिरीडीह से मथुरा प्रसाद महतो, राजमहल लोकसभा सीट से विजय हांसदा और दुमका से सीता सोरेन के सामने नलिन सोरेन को मैदान में उतारा है। साल 2019 में हुए लोकसभा चुनावों में भाजपा ने प्रदेश की 14 में से 11 सीटों पर जीत दर्ज की थी। एक सीट पर झामुमो, एक सीट पर आजसू और एक सीट कांग्रेस के हिस्से में आई थी। अब तक प्रदेश की ज्यादातर सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान किया चुका है। प्रदेश में चार चरणों में मतदान होगा। पहले चरण का मतदान 13 मई को होगा।

झारखंड में कब-कब होगी वोटिंग
झारखंड में चार चरणों में वोट डाले जाएंगे. लोकसभा चुनाव के लिए झारखंड में 13 मई को चौथे, 20 मई को पांचवें, 25 मई को छठे और 1 जून को सातवें चरण में वोटिंग होगी. राजधानी रांची में छठे चरण में 25 मई को वोटिंग होगी. इस दिन झारखंड की अन्य चार सीटों पर भी वोट डाले जाएंगे. पिछले लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 11 सीटों पर जीत दर्ज की थी. जबकि, कांग्रेस, आजसू और जेएमएम को एक-एक सीट मिली थी.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...