रांची । शिक्षक की कमी से की जूझ रहे स्कूलों में झारखंड सरकार शिक्षकों की नियुक्ति करेगी. इसके लिए इसी माह के अंत तक प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. शिक्षकों की नियुक्ति संविदा के आधार पर होगी. यह नियुक्ति राज्य के विभिन्न जिलों में संचालित कुल 57 स्कूलों में से 28 बालिका आवासीय स्कूलों के लिये नियुक्ति होगी. जिले के उपायुक्त की अध्यक्षता में बनी कमेटी नियुक्ति करेगी. प्रत्येक आवासीय स्कूलों में कुल 11 शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी. जिसमें से कुछ क्लास छह से आठ के लिए और अन्य नियुक्ति क्लास नौ से 12वीं तक के लिए की जाएगी. पूरे राज्य के आवासीय स्कूलों में 308 शिक्षकों की नियुक्ति करने का निर्णय सरकार ने लिया है.

इन विषयों के लिये शिक्षकों की होनी है नियुक्ति

नये शैक्षणिक सत्र तक हर स्कूल में 11 शिक्षकों की नियुक्ति होगी. क्लास छह से आठ तक के लिए चार शिक्षकों की नियुक्ति होगी. सात शिक्षकों की नियुक्ति क्लास नौं से 12वीं तक की होगी. क्लास छह से आठ में हिंदी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान विषय के शिक्षकों की नियुक्ति होगी, वहीं क्लास नौ से 12 तक के लिए हिंदी, अंग्रेजी, गणित, सोशल साइंस, इकोनोमिक्स व स्पोटर्स के शिक्षक नियुक्त किए जाएंगे.

इतना मिलेगा मानदेय

नियुक्ति होने के बाद शिक्षकों को प्रतिमाह 15840 रुपये मानदेय के तौर पर मिलेंगे. संविदा रिन्यू होने पर 250 रुपये प्रति वर्ष बढ़ाये जायेंगे. तीन साल तक लगातार सेवा देने पर 50 फीसदी की बढ़ोत्तरी की जाएगी. नियुक्ति में जिला आरक्षण रोस्टर लागू होगा. वहीं, क्लास आठ तक का शिक्षक बनने के लिए जेटेट पास होना अनिवार्य होगा.

नियुक्ति कमिटी में ये होंगे सदस्य

कमिटी जिले के उपायुक्त की अध्यक्षता में बनेगी. इसमें जिला प्रोग्राम ऑफिसर, राज्य परियोजना निदेशक के प्रतिनिधि, जिला कार्यकारिणी की ओर से मनोनित प्रतिनिधि, जिला कार्यकारिणी की ओर से मनोनित आरक्षित वर्ग के प्रतिनिधि और जिला कार्यकारिणी की ओर से मनोनित विशेषज्ञ होंगे.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...