शिक्षकों की खबर : अब स्कूल में सुकून से टिफिन कर सकेंगे शिक्षक, मिलेगा 20 मिनट का स्नैक्स ब्रेक, शिक्षा विभाग ने जारी किया नया निर्देश
School Teacher News: बच्चों के साथ-साथ अब शिक्षकों को भी टिफिन के लिए ब्रेक मिलेगा। ये 20 मिनट का ब्रेक होगा, जिनमें टीचर नाश्ता या टिफिन कर सकेंगे। इसे लेकर शिक्षा विभाग के प्रभारी अपर मुख्य सचिव के निर्देश पर माध्यमिक शिक्षा निदेशक सन्नी सिन्हा ने पत्र जारी किया है।
जिसमें लिखा है कि शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मियों को अल्पाहार की जरूरत महसूस हो रही है। इसलिए स्कूल टाइमिंग के दौरान 20 मिनट का अल्पाहार अवधि तय किया जाए। शिक्षा विभाग का निर्देश है कि विद्यालयों में शैक्षणिक कार्य हेतु निर्धारित अवधि में परिवर्तन किए बगैर आवश्यकतानुसार किसी एक घंटी के बाद 20 मिनट का अल्पाहार ब्रेक के लिए अपने स्तर से निर्णय लिया जाए।
इससे पहले स्कूलों के टाइम टेबल में बदलाव किया गया था। 10 से 30 जून तक सभी सरकारी स्कूलों का संचालन सुबह 6:30 से 12:10 बजे बजे तक किया जाएगा। इसको लेकर पूरा शेड्यूल जारी किया गया है।आपको बता दें कि पहले किसी भी तरह की कोई छुट्टी नहीं थी, लेकिन अब 20 मिनट का ब्रेक शिक्षकों को मिलेगा। इससे पहले सुबह 6 बजे से लेकर दोपहर के 12:10 मिनट के बीच 1 मिनट का भी ब्रेक नहीं था।
आपको बता दें कि शिक्षा विभाग की तरफ से इससे पहले समय सारिणी जारी की गयी थी, उसमें शिक्षकों को सुबह 6:30 बजे स्कूल पहुंचना होगा। साढ़े 6.00 से 6:45 बजे तक प्रार्थना होगी। 6:45 से 7:20 बजे तक पहली कक्षा, 7:20 से 7:55 तक दूसरी कक्षा, 7:55 से 8:30 तक तीसरी कक्षा, 08:30 से 09:05 तक चौथी कक्षा, 9:05 से 09:40 तक पांचवीं कक्षा, 9:40 से 10:15 बजे तक छठी और सुबह 10:15 से 10:50 तक सातवीं कक्षा संचालित की जाएगी।