शिक्षिका की बीच सड़क पर ले ली जान, प्रेम प्रसंग में स्कूल जा रही शिक्षिका की हत्या कर शव को जलाया, आरोपी प्रेमी फरार

Teacher Murder: स्कूल जा रही महिला शिक्षिका की पहले तो हत्या कर दी और फिर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। मामला बिहार के कटिहार का है। महिला शिक्षिका का नाम यशोदा देवी है। मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है। सुबह के वक्त स्कूल जाने के दौरान घटना घटी है। आरोपी ने पहले उसके ऊपर धारदार हथियार से हमला किया। इसके बाद पेट्रोल डालकर आग लगा दी। मामला प्राणपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर पकड़िया गांव का है।

बताया है कि घटना में प्रेम-प्रसंग की बात सामने आ रही है। महिला टीचर का फरार आरोपी हलचल कुमार राय के साथ बीते कई सालों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था।टीचर के पति परमेश्वर राय और परिवार के अन्य सदस्यों से पूछताछ की, इसके बाद यह जानकारी निकली है। परिवार को प्रेम-प्रसंग की भनक लगी तो बीते फरवरी महीने में मामला पंचायत तक भी गया था।

तब पंचायत स्तर पर ही मामले का निपटारा कर दिया गया, लेकिन हलचल कुमार राय बदला लेने की फिराक में था। आज उसे मौका मिला और उसने टीचर की हत्या कर दी।परमेश्वर राय और यशोदा देवी की शादी करीब 13 साल पहले हुई थी। दोनों को 12 साल का एक बेटा और 7 साल की एक बेटी है। परमेश्वर राय दिल्ली में काम करता था। हालांकि वह गांव आता-जाता रहता था। उसकी पत्नी यशोदा देवी प्राथमिक विद्यालय पकड़िया में शिक्षक थी।

पत्नी यशोदा देवी का हलचल कुमार राय से अफेयर हो गया। हलचल का घर यशोदा के घर से करीब 200 मीटर की दूरी पर है। वह फिलहाल पंचायत स्तर पर ही ठेकेदारी के छोटे-बड़े काम करता था। इस अफेयर की जानकारी पति परमेश्वर राय और बाकी परिवार वालों को भी थी। इसे लेकर भी बराबर दोनों में विवाद होता था।

फरवरी माह में यशोदा देवी और हलचल कुमार राय के बीच अफेयर का मामला भी पंचायत पहुंचा। पंचायत से विवाद थाना तक भी गया। लेकिन पंचायत स्तर पर ही मामला तत्काल के लिए सुलझा लिया गया।हालांकि पंचायत के दौरान परमेश्वर राय और हलचल कुमार राय के बीच काफी बहस हुई थी। हलचल को काफी बुरा-भला कहा गया था। वह अब बदला लेना चाह रहा था। स्थानीय तौर पर दोनों परिवारों को जानने वाले लोग बताते हैं कि फरवरी की घटना के बाद यशोदा और हलचल के बीच बातचीत बंद हो गई थी। यशोदा अब हलचल से मिलने-बात करने से मना कर रही थी। इस बात से नाराज हलचल बदला लेने के लिए मौका खोज रहा था।आज उसने यशोदा देवी को सुबह 6 बजे के करीब अकेले स्कूल जाते वक्त पकड़ा और चाकू से वार कर हत्या कर दी। फिर पेट्रोल छिड़ककर उसे जलाने की कोशिश की। हालांकि इस दौरान कुछ गांव वालों ने उन्हें देख लिया। गांव वालों को मौके पर पहुंचता देख हलचल वहां से भाग निकला

Related Articles

close