पटना। होली इस बार शिक्षकों की बेरंग हो गयी। तमाम विरोधों के बावजूद शिक्षकों को आज स्कूल जाना ही पड़ा, तो वहीं SCERT भी ट्रेनिंग के लिए खुला रहा। शिक्षकों में केके पाठक की फरमान का इतना खौफ था कि कई शिक्षक आधे रास्ते में रंगों से लोटपोट होने और कीचड़ से सने के होने के बावजूद स्कूल पहुंचे। इस दौरान अलग-अलग पोस्टर लगी तस्वीरें भी खूब सामने आयी है।

बेगूसराय से तो एक मजेदार तस्वीर आयी, जिसमें एक बाइक के आगे शिक्षक ने बैनर लगा रखा था, कपड़े मत फाड़ना भाई.. शिक्षक की ड्यूटी पर जा रहा हूं….हैप्पी होली। तो कई शिक्षकों ने रंग से अपने शरीर पर पाठक जी लिखवा लिया।

पूर्व सांसद पप्पू यादव में सबसे पहले सभी को होली की बधाई दी। उसके बाद होली के दिन स्कूल खोले जाने को लेकर सोशल मीडिया X पर लिखा- गिरिराज जी बिहार में पाकिस्तान के बिरयानी फ्रेंड बीजेपी का शासन है। इसलिए स्कूल में होली पर छुट्टी खत्म हो गया। इधर शिक्षा विभाग ने कक्षा एक से पांच तक के बच्चों को पढ़ाने वाले करीब 20 हजार शिक्षकों को 25 मार्च यानी आज से 30 मार्च तक ट्रेनिंग लेने के लिए SCERT सेंटर बुलाया था। ट्रेनिंग में उपस्थित नहीं होने वाले शिक्षकों के वेतन काटने का आदेश दिया गया है।

पत्र में कहा गया है कि राज्य के सभी ट्रेनिंग सेंटर में आवासीय ट्रेनिंग शुरू हो गया है। ट्रेनिंग के लिए सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को परिषद् ने 20 मार्च को ही पत्र के माध्यम से सूचना दी गई थी। सूचना देने के बाद भी अभी तक कुछ ऐसे शिक्षक हैं, जिन्होंने ट्रेनिंग सेंटर में अब तक योगदान नहीं दिया है। ऐसे सभी शिक्षकों को चिहिन्त कर एक सप्ताह के वेतन की कटौती की जाएगी। इस फरमान के बाद शिक्षकों की नाराजगी और भी बढ़ गयी है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...