जमशेदपुर/गोड्डा । झारखंड में शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने को लेकर लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। निजी स्कूलों की तर्ज पर शासकीय स्कूलों में भी शिक्षा व्यवस्था के मद्देनजर प्रदेश में 80 उत्कृष्ट विद्यालय की शुरुआत हुई है। वही प्रखंड स्तरीय आदर्श विद्यालय भी शुरू किए गए हैं। उन स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती के लिए लगातार अलग-अलग जिलों से विज्ञापन जारी हो रहे हैं। उत्कृष्ट विद्यालयों के साथ-साथ आदर्श स्कूलों में भी शिक्षक की बहाली होगी।

दोनों ही कोटी के विद्यालयों में संविदा के आधार पर शिक्षकों की भर्ती होगी इसके लिए पूर्वी सिंहभूम और गोड्डा जिले में भी विज्ञापन जारी कर दिया गया है। गोड्डा में पिछले सप्ताह की विज्ञापन जारी हुआ था जबकि पूर्वी सिंहभूम में शनिवार को विज्ञापन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

पूर्वी सिंहभूम की बात करें तो स्नातक प्रशिक्षित उम्मीदवार यानी टीजीटी के लिए कुल 98 पदों पर भर्ती होगी वही स्नातक प्रशिक्षित उम्मीदवारों के लिए 59 पदों पर शिक्षकों की भर्ती की जाएगी इस बहाली में स्नातक और स्नातकोत्तर प्रशिक्षित उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं स्नातक प्रशिक्षित उम्मीदवारों को 26,250 रुपए जबकि स्मार्ट उत्तर प्रशिक्षित उम्मीदवारों को 27500 रुपए प्रतिमाह मानदेय के रूप में दिया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार का भत्ता दिए नहीं होगा शिक्षकों का चयन उपायुक्त की अध्यक्षता में गठित टीम के द्वारा इंटरव्यू और डेमो क्लास के जरिए किया जाएगा।

देखिए पूर्वी सिंहभूम का विस्तृत विज्ञापन

गोड्डा में भी होगी भर्तियां

गोड्डा जिले में पीजीटी के लिए 30 शिक्षकों की भर्ती होगी, वही टीजीटी के लिए 27 शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। गोड्डा जिले में अभ्यर्थियों से आवेदन 6 फरवरी तक मांगे गए हैं।

देखिए विस्तृत विज्ञापन

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...