रांची। राज्य सरकार प्रदेश के प्राथमिक और मीडिल स्कूलों में 50 हजार सहायक आचार्यों की नियुक्ति करने जा रहे हैं। शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए भले ये एक बंपर वैकेसी कही जा रही है, लेकिन वेतन के लिहाज सहायक शिक्षकों की तुलना में वेतन सहायक आचार्यों का काफी कम होगा। सहायक आचार्य के पदों पर नियुक्ति शिक्षकों को  5200-20200 ग्रेड पे 2400 के वेतनमान पर नियुक्ति मिलेगी, जो मौजूदा सहायक शिक्षकों के वेतन से काफी कम होगा।   सहायक आचार्य के जो पद सृजित हुए हैं, उसके मुताबिक इंटरमीडिएट प्रशिक्षित सहायक आचार्य और स्नातक प्रशिक्षित सहायक आचार्य के पद शामिल हैं। इंटरमीडिएट प्रशिक्षित सहायक आचार्य तथा स्नातक प्रशिक्षित सहायक आचार्य का वेतनमान क्रमशः 25,500 तथा 28,200 (एवं अन्य भत्ते ) निर्धारित किया गया है। वहीं वक्त-वक्त पर इन्हें सहायक शिक्षकों के पदों पर प्रमोशन भी मिलेगा।

वेतनमान में किया संशोधन

पूर्व में सभी डीएसई को जारी आदेश में नियुक्त होनेवाले सहायक आचार्य के पदों का वेतनमान 9300-34800 तथा ग्रेड पे 2400 अंकित हो गया था। बाद में इस त्रुटि को सुधार करते हुए वेतनमान 5200-20200 तथा ग्रेड पे 2400 किया गया। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने सहायक आचार्य के 50 हजार पदों के सृजन का संकल्प जारी कर दिया। इन पदों पर नियुक्ति 5200-20200 ग्रेड पे 2400 के वेतनमान में होगी।

आपको बता दें कि 24 अगस्त को हुई कैबिनेट की बैठक में प्राथमिक विद्यालय के इंटरमीडिएट प्रशिक्षित सहायक आचार्य के 20,825 पद और माध्यमिक स्कूलों के 29175 पद की स्वीकृति कैबिनेट ने दी थी।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...