Teacher Recruitments: 4 सितंबर से होगा सर्टिफिकेट वैरिफिकेशन, आयोग ने जारी किया नोटिस, मूल निवासियों का वैरिफिकेशन जिलास्तर पर, पढ़े नोटिस

पटना। बिहार में शिक्षक भर्ती परीक्षा के बाद अब नियुक्ति का इंतजार अभ्यर्थी कर रहे हैं। BPSC भी नियुक्ति में जल्दबाजी में है। परीक्षा के बाद अब बीपीएससी ने सर्टिफिकेट वैरिफिकेशन का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। अगले महीने की 4 तारीख से 12 सितंबर तक 9वीं और 10 वीं के साथ-साथ 11वीं और 12वीं कक्षा के शिक्षक अभ्यर्थियों का दस्तावेज सत्यापन किया जायेगा। आयोग की तरफ से इसे लेकर अधिकारिक जानकारी दे दी गयी है।

मूल निवासियों के लिए वैरिफिकेशन जिला स्तर पर किया जाएगा, जबकि राज्य के बाहर के अभ्यर्थियों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन पटना स्थित बीपीएससी कार्यालय में किया जाएगा। अभ्यर्थियों को बीपीएससी में ऑनलाइन आवेदन के समय अपलोड किये गये सभी दस्तावेजों का निर्धारित अवधि के भीतर निर्दिष्ट स्थान पर सत्यापन सुनिश्चित कराने को कहा है।

आपको बता दें कि इससे पहले आयोग ने जानकारी दे दी है कि रिजल्ट दो चरण में जारी किया जाएगा। पहले चरण में क्लास 9-10, 11-12 के परीक्षा का परिणाम जारी किया जाएगा। जो की 20 सितंबर के बाद आने की संभावना है। वही दूसरे चरण में प्राइमरी परीक्षा यानी क्लास 1 से लेकर 5 तक का परिणाम जारी किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने आगे लिखा है की सभी 9-12 उम्मीदवारों को दस्तावेज़ सत्यापन के लिए तैयार रहना चाहिए जो बहुत जल्द शुरू होने वाला है।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles

Next Story