पटना। बिहार शिक्षक भर्ती की परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। ये परीक्षा 24 से 26 अगस्त तक दो पालियों में होगी। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी 10 अगस्त से अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं। बीपीएससी ने यह भी जानकारी दी है कि सभी अभ्यर्थी 10 अगस्त से अपने एडमिट कार्ड को बिहार लोक सेवा आयोग के अधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.nic.in पर जा करके अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा केंद्र कोड के संबंध में विस्तृत जानकारी 21 अगस्त से उपलब्ध कराई जाएगी।

1.70 लाख शिक्षक भर्ती परीक्षा के भर्ती विज्ञापन के तहत 24 से 26 अगस्त तक दो पालियों में परीक्षा होगी। बिहार लोक सेवा आयोग के अधिकारिक वेबसाइट पर नोटिस के मुताबिक पहली पाली सुबह 10 बजे से 12 बजे तक और दूसरी पाली शाम 3.30 बजे से 5.30 बजे तक होगी।

वहीं 24 अगस्त को पहली पाली में कक्षा 1 से 5 तक पुरुष अभ्यर्थियों के लिए सामान्य अध्ययन और दूसरी पाली में कक्षा 1 से 5 तक महिला अभ्यर्थियों के लिए सामान्य अध्ययन की परीक्षा होगी। 25 अगस्त को पहली पाली में सभी पुरुष अभ्यर्थियों के लिए और दूसरी पाली में सभी महिला अभ्यर्थियों के लिए अनिवार्य विषय भाषा की परीक्षा होगी।

26 अगस्त को पहली पाली में कक्षा 9 से 10 तक के अभ्यर्थियों के लिए सामान्य अध्ययन व विषयों की और दूसरी पाली में कक्षा 11 से 12 तक के अभ्यर्थियों के लिए सामान्य अध्ययन और संबंधित विषय की परीक्षा होगी।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...