पटना। बिहार में शिक्षक भर्ती का दो चरण पूरा हो गयाहै। अब तीसरे चरण की तैयारी शुरू हो गया है। बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने विद्यालय अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा के तीसरे चरण की डेट जारी कर दी है। नये साल पर बीपीएससी ने परीक्षा का कैलेंडर जारी किया है।

शिक्षक भर्ती के अलावे आयोग ने 25 परीक्षाओं के आयोजन और परिणाम की संभावित तिथि जारी की है। शिक्षक नियुक्ति परीक्षा का आयोजन 24 अगस्त तथा परिणाम की घोषणा 24 सितंबर को होगी। आयोग ने अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए इससे संबंधित सभी परीक्षाओं की तिथि निर्धारित कर दी है। अब प्रत्येक वर्ष 24 अगस्त को शिक्षक व 30 सितंबर को सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा होगी।

प्रधान शिक्षक के 40 हजार 506 पदों पर नियुक्ति के लिए शिक्षा विभाग से मार्गदर्शन का इंतजार किया जा रहा है। विभाग से कुछ बिंदुओं पर मार्गदर्शन प्राप्त होते ही परीक्षा व परिणाम की संभावित तिथि की जानकारी अभ्यर्थियों को दी जाएगी।

कृषि विभाग में अनुमंडल कृषि पदाधिकारी, सहायक निदेशक कृषि, प्रखंड कृषि पदाधिकारी के 981 पदों पर नियुक्ति के लिए विभाग से आयोग को रिक्ति प्राप्त हुई है। जल्द ही इन पदों पर नियुक्ति के लिए आयोग अधिसूचना जारी कर आवेदन, परीक्षा, परिणाम सहित सभी जानकारी अभ्यर्थियों को उपलब्ध कराएगा।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...