पूर्वी सिंहभूम: शिक्षकों के प्रमोशन की मांग फिर से जोर पकड़ने लगी है। शिक्षकों को ग्रेड 4 और ग्रेड 7 में प्रोन्नति के लिए जारी हुई सीनियरिटी लिस्ट के अनुमोदन के लिए जिला शिक्षा स्थापना समिति की बैठक आयोजित कराने की मांग अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने की है। सुनील कुमार एवं सरोज कुमार लेंका की अगुवाई में अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधिमंडल उप विकास आयुक्त, पूर्वी सिंहभूम से मिला और जिला शिक्षा स्थापना समिति की बैठक आयोजित करने की मांग की।

संघ ने डीडीसी को बताया कि समय पर प्रोन्नति नहीं मिलने के कारण हर वर्ष सैकड़ों शिक्षक बिना प्रोन्नति के ही सेवानिवृत्ति हो रहे हैं। पिछली बार 24 – 25 वर्षों के बाद 2017 में शिक्षकों को प्रोन्नति दी गई थी। इसके बाद पिछले 6 – 7 वर्षों से शिक्षकों की प्रोन्नति लंबित है। इस बीच सैकड़ों शिक्षक प्रोन्नति के अभाव में सेवानिवृत हो गए। संघ के प्रतिनिधिमंडल ने डीडीसी साहब को यह भी बताया कि शिक्षकों को अन्य राज्य कर्मियों की भांति एम एसीपी का लाभ भी देय नहीं है।

संघ के प्रतिनिधिमंडल ने डीडीसी से अनुरोध किया कि प्रोन्नति की द्वितीय एवं अंतिम सूची प्रकाशित हो चुकी है, इसलिए चुनाव आचार संहिता लगने के पूर्व शीघ्र जिला शिक्षा स्थापना समिति की बैठक आयोजित कर प्रोन्नति सूची का अनुमोदन करते हुए शिक्षकों को प्रोन्नति दे दी जाए। इस पर डीडीसी साहब ने सहमति जताते हुए संघ के प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त किया कि शीघ्र स्थापना समिति की बैठक आयोजित कर शिक्षकों को प्रोन्नति दे दी जाएगी।

संघ के प्रतिनिधि मंडल में सुनील कुमार, सरोज कुमार लेंका, अनिल प्रसाद, संजय केसरी, ओमप्रकाश सिंह, सुब्रतो मल्लिक के साथ ही इस अवसर पर आशुतोष कुमार, वीरेंद्र तिवारी, अजम्बर सिंह सरदार, अरुण कुमार ठाकुर, त्रिभुवन मिश्रा, ईश्वर शर्मा, हरेंद्र कुमार सिंह, बूटा अर्चना, कमलेश्वर कुमार, सुनील कुमार वर्मा, सुप्रिया मैटी आदि अनेक शिक्षक उपस्थित थे।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...