शिक्षिका मर्डर केस: ब्वायफ्रेंड ने की थी शिक्षिका की हत्या! आरोपी का प्रेमिका के नाम से श्राद्ध करते VIDEO वायरल...

Lady Teacher Murder Case : शिक्षिका की बीच सड़क पर हत्या उसके पूर्व ब्वायफ्रेंड ने ही की थी। वारदात के 30 घंटे बाद भी आरोपी यूं तो पकड़ा नहीं गया है, लेकिन एक VIDEO जरूर आरोपी आशिक ने वायरल किया है। जिसमें वो अपनी कथित प्रेमिका (शिक्षिका) का श्राद्ध करता दिख रहा है। बता दें कि प्राणपुर थाना क्षेत्र में शिक्षा सेवक यशोदा देवी की मंगलवार को उसके पूर्व प्रेमी ने हत्या की थी। उसके बाद बुधवार को आरोपी ने यशोदा का श्राद्धकर्म करते हुए सोशल मीडिया पर स्टोरी अपडेट की है।

परमेश्वर राय और यशोदा देवी की शादी करीब 13 साल पहले हुई थी। दोनों को 12 साल का एक बेटा और 7 साल की एक बेटी है। परमेश्वर राय दिल्ली में काम करता था। हालांकि वह गांव आता-जाता रहता था। उसकी पत्नी यशोदा देवी प्राथमिक विद्यालय पकड़िया में शिक्षक थी।

इस बीच ही उसकी पत्नी यशोदा देवी का हलचल कुमार राय से अफेयर हो गया। हलचल का घर यशोदा के घर से करीब 200 मीटर की दूरी पर है। वह फिलहाल पंचायत स्तर पर ही ठेकेदारी के छोटे-बड़े काम करता था। इस अफेयर की जानकारी पति परमेश्वर राय और बाकी परिवार वालों को भी थी। इसे लेकर भी बराबर दोनों में विवाद होता था।

पिछले कुछ दिनों से शिक्षिका यशोदा ने प्रेमी हलचल राय से किनारा करना शुरू कर दिया था। 2 साल पहले आरोपी हलचल ने यशोदा के पति परमेश्वर राय पर जानलेवा हमला किया था। उस घटना के बाद से ही यशोदा ने हलचल से नाता तोड़ लिया था। इससे नाराज होकर हलचल ने उसे मारने की धमकी दी थी।21 मई मंगलवार की सुबह 6 बजे आरोपी ने यशोदा देवी को स्कूल जाने के दौरान मार दिया। आरोपी ने पहले उसके ऊपर धारदार हथियार से हमला किया। इसके बाद पेट्रोल डालकर आग लगा दी। मामला प्राणपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर पकड़िया गांव का है।

वारदात के बाद से आरोपी फरार है। इस बीच श्राद्धकर्म का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड भी किया। 57 सेकेंड के इस वीडियो में पंडित मंत्र पढ़ते हुए जब आरोपी हलचल कुमार को पत्नी का नाम लेने को कहता है तो पत्नी के रूप में यशोदा देवी का नाम लेते हुए आरोपी नजर आता है। वीडियो में आरोपी का सिर भी मुंडा हुआ है। फिलहाल पुलिस इस मामले में आरोपी की तलाश कर रही है।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story