देवघर । जिले के मोहनपुर प्रखंड में एक शिक्षक पर क्लास के समय में मोबाइल चलाने का आरोप लगा है. इस मामले में शिक्षक का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद मामले में जांच के आदेश दे दिए गए हैं. वहीं आरोपी शिक्षक ने भी इस मामले को लेकर सफाई दी है. कथित वायरल वीडियो 29 अगस्त का बताया जा रहा है.

क्या कहता है वायरल वीडियो

वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है कि प्लस टू हाई स्कूल मोहनपुर में कक्षाएं चल रही हैं, इस दौरान एक शिक्षक बच्चों को पढ़ाने के बजाए खुद मोबाइल फोन हाथ में लिए देखने में लगे हैं. उसी दौरान कक्षा का समय बर्बाद देख किसी ने कक्षा में शिक्षक के मोबाइल फोन इस्तेमाल को लेकर सवाल पूछ लिया. जिसके बाद कक्षा में मौजूद शिक्षक आग बबूला हो गए. शायद शिक्षक इस बात को भूल गए हैं कि झारखंड के सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को क्लासरूम में मोबाइल ले जाने पर पाबंदी लगा दी गयी है. ऐसे में शिक्षा व्यवस्था सवालों के घेरे में एक बार फिर आ गया है.

वायरल वीडियो पर जांच के आदेश

इस मामले में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अरुण कुमार कहते हैं कि मामला संज्ञान में आया है, जिसमें साफ दिख रहा है कि शिक्षक क्लास रूम में मोबाइल फोन इस्तेमाल कर रहे हैं. जबकि क्लास रूम में मोबाइल फोन इस्तेमाल करने पर पाबंदी है. इस मामले में जांच के आदेश दे दिए गए हैं.

बीपीओ से वीडियो की जांच कराई जा रही है, उसके बाद कार्रवाई की जाएगी. वहीं इस मामले में देवघर डीईओ टोनी परमराज टेंपो ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है. आज स्कूल बंद होने के कारण जांच पूरी नहीं हो पाई है. लेकिन संबंधित अधिकारियों को दो दिनों में जांच कर रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है.

क्या कहते है आरोपी शिक्षक

इस संबंध में जब शिक्षक शैलेंद्र कुमार मिश्रा से फोन पर बात की गई. तो उन्होंने कहा कि फोन में आए मैसेज को देख रहे थे, तभी एक युवक फोन लेकर स्कूल में प्रवेश कर गया और बदतमीजी करने लगा. मुझे नहीं पता उसने क्या वीडियो बनाया है और किस विषय में बात कर रहा है.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...