गिरिडीह। प्लस टू उच्च विद्यालय गिरिडीह के विज्ञान शिक्षक दंडधर रवानी पर अज्ञात लोगों के द्वारा विद्यालय परिसर में विद्यालय अवधि में हमला करने के मामले को लेकर झारखंड माध्यमिक शिक्षक संघ एवं शिकक्षेत्तर कर्मचारी संघ के लोगों ने चिंता जताई है और कहा कि यदि विद्यालय अवधि में इस तरह की घटना होगी तो कोई शिक्षक सुरक्षित महसूस नहीं करेंगे जिसका प्रभाव शिक्षा की गुणवत्ता पर पड़ेगा।

क्या है मामला

भंडारीडीह रोड स्थित गिरिडीह हाई स्कूल में शनिवार को साइंस टीचर पर कुछ लोगों ने हमला कर इन्हें घायल कर दिया। फिलहाल में इनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। इनके सर में लोहे के पंच से वार किया गया है। जिससे इनके सर पर चार टांका लगा है। बताया गया कि गिरिडीह हाई स्कूल में साइंस टीचर दण्डनाथ रवानी विद्यालय का कामकाज निपटा रहे थे इसी दौरान अचानक कुछ युवक आए और पर हमला कर दिया बताया गया कि एक लड़की भी युवकों के साथ थी। घटना के बाद सभी लोग आगे और पीछे गेट से भागने में सफल रहे।

संघ ने रखी ये मांग

घायल शिक्षक से झारखण्ड माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला सचिव राजेंद्र प्रसाद संगठन सचिव घनश्याम गोस्वामी कर्मचारी संघ के प्रदेश संयोजक विकास कुमार सिंह बम शंकर प्रसाद सिंह जिला सचिव अवधेश कुमार यादव ने मुलाकात की और उनके कुशल छेम जाना सभी लोगों ने पुलिस अधीक्षक से विद्यालय में लगातार हो रही इस तरह की घटना को लेकर सुरक्षा मुहैया और मामले में दोषियों को चिन्हित कर कठोर कार्रवाई करने की मांग की है।

स्कूल प्रिंसिपल ने कहा

बताया गया कि विद्यालय में इन दिनों किसी परीक्षा का फॉर्म भराया जा रहा है। इस वजह से विद्यार्थियों की काफी भीड़ थी। तभी अचानक कुछ युवक एक लड़की के साथ विद्यालय आए और इन्हें ढूंढ कर इन पर हमला कर इन्हें घायल कर दिया। जिसके बाद आसपास के शिक्षकों ने इन्हें उठाकर सदर अस्पताल लाया। जहां इनका इलाज चल रहा है। इस बाबत विद्यालय के प्रिंसिपल मनोज रजक ने कहा कि विद्यालय के पीछे का गेट खुला रहने से विद्यालय असुरक्षित है उसे गेट से और सामाजिक तत्वों का आना-जाना विद्यालय में लगा रहता है। इन्होंने इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा की है।

पुलिस प्रशासन के कार्रवाई नहीं करने पर संगठन मैट्रिक परीक्षा का बहिष्कार भी कर सकता है। उक्त मामले को लेकर संघ का शिष्टमंडल सोमवार को पुलिस अधीक्षक से मुलाकात करेगा और विद्यालय में पुलिस चौकी की मांग करेगा।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...