रांची। रिम्स में महिला डॉक्टर के साथ छेड़खानी हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही सैकड़ों की संख्या में मेडिकल स्टूडेंट्स देर रात 1 बजे ट्रॉमा सेंटर पहुंचे और धरने पर बैठ गए। छात्रों के विरोध की सूचना मिलते ही प्रबंधन के कई अधिकारी मौके पर पहुंचे।

महिला डॉक्टर ने बताया कि वह सोमवार रात लेबर रूम से ड्यूटी कर अपने हॉस्टल जा रही थीं। रिम्स की लाइब्रेरी के पास दो बाइक सवार युवक पहुंचे और उन पर फब्तियां कसने लगे। साथ ही उन्हें छूने का प्रयास किया। इस पर वे शोर मचाने लगीं तो बाइक सवार दोनों युवक भाग खड़े हुए। इसके बाद उन्होंने तुरंत इसकी सूचना अपने साथी सहपाठियों काे दी।

घटना को लेकर रिम्स के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉक्टर हीरेन बरुआ ने बताया कि बाइक सवार युवक ने परिसर स्थित लाइब्रेरी के पास छेड़खानी की है. घटना को लेकर बरियातू थाने में मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

बता दें कि 1 फरवरी से रिम्स की सुरक्षा का जिम्मा होमगार्ड के जवानों के हाथों में है. 3 शिफ्टों में 400 होमगार्ड के जवानों को तैनात किया गया है. इनकी तैनाती के महज 6 दिन के अंदर ही रिम्स में दूसरी घटना हुई है. अधीक्षक ने बताया कि घटना को लेकर सीसीटीवी और सुनसान जगह पर सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की जा रही है, जिससे कि ऐसी घटना दोबारा न हो.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...