धनबाद। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री वरुण रंजन की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभागार में ग्रामीण विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक की गई।

बैठक में नरेगा, पीएम आवास योजना, बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर आवास योजना, वीर शहीद पोटो हो योजना, बिरसा हरित ग्राम, बिरसा सिंचाई कुप, पुरानी योजनाएं, सोकपीट, पशुधन शेड, आंगनबाड़ी भवन निर्माण, मेरी मिट्टी मेरा देश, आधार सीडिंग, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, मुख्यमंत्री वेलफेयर योजना, एबीपीएस, पोषण वाटिका, पीएमएवाई-जी, 15वें वित्त सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा की गई।

■ वीर शहीद फोटो हो खेल योजना के तहत हो रहे कार्य की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने फेज वन के कार्य को 20 अक्टूबर तक समाप्त करने हेतु निर्देशित किया। वहीं फेज 2 में कार्य करने हेतु खेल मैदाने का सर्वे करने को निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा कि फेज टू के तहत सभी पंचायत में सरकारी जमीन, रैयती जमीन में मैदान एवं स्कूलों के मैदाने का सर्वे कराकर यह सुनिश्चित करें कि किन मैदाने में फेज टू के तहत कार्य किया जा सकता है। वैसे चिन्हित मैदान में योजना की स्वीकृति करते हुए जल्द से जल्द कार्य प्रारंभ करना सुनिश्चित करें।

■प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हो रहे हैं आवास निर्माण में विलंब को लेकर उपायुक्त ने सभी प्रखंड के पदाधिकारी को मिस्त्री की संख्या बढ़ाने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि एक ही मिस्त्री कई आवास निर्माण कार्य का काम ले लेते हैं जिसके कारण योजना ससमय पूरा नहीं हो पता है। इसलिए यह सुनिश्चित हो कि एक मिस्त्री को ज्यादा आवास निर्माण का कार्य नहीं मिले।उसके बदले मजदूर एवं मिस्त्री की संख्या में बढ़ोतरी करते हुए अन्य लोगों को भी निर्माण कार्य में लगाया जाए।

■उपायुक्त श्री वरुण रंजन ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को यह निर्देशित किया कि जो भी योजना का कार्य पूरा हो चुका है उनका भुगतान ससमय करें ताकि वह योजना पूर्ण दिखे ना कि लंबित। साथ ही उन्होंने कहा कि जो भी कर्मचारी कार्य नहीं करते हैं उनके वेतन में कटौती करें।

■पंचायत भवनों की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने कहा कि जर्जर हुए पंचायत भवनों का मरम्मती जल्द सुनिश्चित कराएं सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी। पंचायत भवनों में पेयजल की सुविधा, बिजली की सुविधा, भारत नेट की सुविधा, शौचालय की सुविधा, सीएससी की सुविधा सुनिश्चित हो। साथ ही यह भी सुनिश्चित हो कि प्रतिदिन पंचायत भवन ससमय खुले एवं कार्य हो।

■बैठक में उपायुक्त श्री वरुण रंजन, उप विकास आयुक्त श्री शशि प्रकाश सिंह, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...