तारक मेहता का उल्टा चश्मा वाली बबीता जी और टप्पू ने कर ली है सगाई ? राज अनदकट ने बतायी पूरी बात…

Tarak Mehta Ka ulta Chashma : तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के टप्पू और बबीताजी ने क्या सगाई कर ली है। इन दोनों तारक मेहता फेम मुनमुन दत्ता और राज अनदकट के अफेयर और सगाई की खूब चर्चा है। चर्चा है कि मुनमुन दत्ता और राज अनदकट ने अपने-अपने परिवारों की मौजूदगी में गुपचुप सगाई कर ली है। जैसे ही ये खबर सोशल मीडिया पर सामने आई हर तरफ बवाल मच गया। लोकिन अब हाल ही में इस खबर पर टप्पू यानी की राज अनदकट ने चुप्पी तोड़ी है।

हाल ही में राज अनदकट के इंस्टा पर उनकी टीम की ओर से एक पोस्ट शेयर कर इस खबर के पीछे की सच्चाई बताई गई है। राज अनदकट की टीम ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि- ‘सभी को नमस्कार, मैं स्पष्ट कर दूं कि जो खबरें आप सोशल मीडिया पर देख रहे हैं वह झूठी और बेबुनियाद हैं। टीम राज अनदकट।’ अब राज अनदकट के इस पोस्ट से ये तो साफ हो गया कि बबीता जी और टप्पू की सगाई की खबरे महज एक अफवाह है।

वहीं राज से पहले मुनमुन दत्ता ने भी एक इंटरव्यू के जरिए इस खबर पर अपनी चुप्पी तोड़ी थी। मुनमुन ने एक इंटरव्यू में बताया कि इस खबर में कोई सच्चाई नहीं है। एक्ट्रेस ने गुस्सा जताते हुए कहा कि ना ही वो इस पर किसी तरह से बात करना चाहती हैं और ना ही अटेंशन देना चाहती हैं। इससे पहले भी एक बार राज और मुनमन की नजदीकियों के खूब चर्चे हुए थे। जिसके बाद मुनमुन ने वीडियो जारी कर अपना गुस्सा जाहिर किया था।

स्वास्थ्य विभाग में बड़ा खेला : सरकार ने तबादला के लिए मांगी 9 साल से जमे डाक्टरों की लिस्ट, तो 14 साल से जमे सिविल सर्जन ने खुद का ही नाम नहीं भेजा, दी ये दलील

गौरतलब है कि ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में मुनमुन दत्ता ने बबीता जी का किरदार निभाया था, जिनके पीछे गोकुलधाम सोसायटी के लोग दीवाने हुआ करते थे। जेठालाल भी बबीता जी पर फिदा थे और राज अनादकट ने जेठालाल के बेटे टप्पू का किरदार निभाया था। राज अनादकट, मुनमुन दत्ता से 9 साल छोटे हैं। मुनमुन की उम्र 36 साल है और राज 27 साल के हैं।

Related Articles

close